[ad_1]
Last Updated:
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ हेड कोच बनकर ऋषिकेश कानितकर जाएंगे. इंडिया ए टीम का इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होगा.राजब दत्ता बतौर बॉलिंग कोच होंगे. जबकि जॉयदीप भट्टाचार्य गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी निभा…और पढ़ें

ऋषिकेश कानितकर इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ जाएंगे.
हाइलाइट्स
- ऋषिकेश कानितकर इंडिया ए टीम के साथ कोच के तौर पर करेंगे इंग्लैंड का दौरा
- गौतम गंभीर सीनियर टीम इंडिया के साथ जाएंगे इंग्लैंड
- कानितकर भारत की ओर से 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानितकर को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. यह दौरा 30 मई से शुरू होगा. राजीब दत्ता टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि जॉयदीप भट्टाचार्य फील्डिंग कोच होंगे. अनकैप्ड बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैच खेलने हैं. दो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलना है जो 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में जबकि दूसरा 6 से 9 जून तक नॉर्थम्प्टन में चार दिवसीय मैच खेला जाएगा.उसके बाद एक सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ मैच खेलेगी जिसका आगाज 13 जून से होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे. और इंडिया ए का दूसरा मैच देखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सीनियर टीम की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए ‘शैडो टूर’ की भी अहमियत है. जो 20 जून को लीड्स में शुरू होगी.
ऋषिकेश कानितकर को 2 टेस्ट खेलने का है अनुभव
टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले बेहद अनुभवी ऋषिकेश कानितकर (Hrishikesh Kanitkar) ने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 52.26 की औसत से 10,400 रन बनाए हैं. इससे पहले, महाराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने पहले भारतीय महिला टीम (2022 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली), भारत ए और भारत की अंडर-19 टीम (2022 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली) को कोचिंग दी है.
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियां, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे. शुभमन गिल और साई सुदर्शन (दोनों दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे).

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link