[ad_1]
Last Updated:
(रिपोर्ट – संजय यादव). अक्सर बारिश के सीजन में घर और किचन में कीड़े-मकोड़ों और कॉकरोच की संख्या बढ़ जाती है. ये अधिकतर खाने-पीने की चीजों के आसपास नजर आते हैं, जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में राहत की बात यह है कि हमारे घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिनके इस्तेमाल से बरसात में पनपने वाले ये कीड़े आसानी से भगाए जा सकते हैं.

वैसे बरसात का मौसम आते ही घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े दिखने लगते हैं. कुछ कीड़े रेंगते हैं तो कुछ उड़ते हैं. ये कीड़े घर के विभिन्न कोनों में छिप जाते हैं. बारिश के बाद भी ये घर में ही रहते हैं. इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो काफी कारगर साबित हो सकते हैं. हमारे घर में मौजूद सामान्य चीजों से प्राकृतिक कीटनाशक बनाया जा सकता है, जिसके इस्तेमाल से इन कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है.

बरसात में होने वाले कीड़े भगाने के लिए घर में मौजूद चीजों से एक प्रभावी स्प्रे बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें लौंग डालें. जब पानी का रंग बदलने लगे, तो उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इस मिश्रण को ठंडा करें और किसी स्प्रे बोतल में भर लें. इसके बाद उसमें कुछ तेज पत्ते तोड़कर डालें. इस स्प्रे को कीड़ों पर छिड़कने से वे भागने लगते हैं और कई कीड़े मर भी जाते हैं.

सफेद सिरके का इस्तेमाल कीड़ों को भगाने के लिए किया जा सकता है. इसकी तेज़ गंध कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने में मदद करती है. विनेगर को स्प्रे बोतल में भरकर सीधे कीड़ों पर छिड़कें या फिर विनेगर मिले पानी से फर्श पर पोछा लगाएं. ऐसा करने से कीड़े फर्श से दूर भाग जाते हैं और घर साफ-सुथरा बना रहता है.

लहसुन भी कीड़ों को भगाने का एक कारगर घरेलू उपाय है. इसके लिए लहसुन को कूटकर पानी में डालें और अच्छे से हिला लें. यह मिश्रण एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है. इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों या कीड़ों के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़कें. मक्खी-मच्छरों पर भी यह नुस्खा काफी असरदार साबित होता है.

नमक और उसके घोल का उपयोग कीड़ों को मारने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा सा नमक पानी में घोल लें और इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें. आप चाहें तो सीधे नमक भी कीड़ों पर डाल सकते हैं. इससे कीड़े मरने लगते हैं और घर की साफ-सफाई भी बनी रहती है.

नींबू का रस कीड़े-मकौड़ों के लिए एक प्रभावी घरेलू उपाय है. नींबू में मौजूद एसिडिक गुण उन्हें दूर भगाने में मदद करते हैं. इसके लिए आप नींबू के रस को सीधे कीड़ों पर छिड़क सकते हैं, या फिर पानी में नींबू का रस मिलाकर उसका स्प्रे तैयार करें. इस मिश्रण को कीड़ों पर छिड़कने से वे भाग जाते हैं और दोबारा उस जगह पर नहीं आते.

नीम का तेल और कपूर का उपयोग कीड़ों को भगाने के लिए एक बेहद असरदार घरेलू उपाय है. थोड़ा-सा नीम का तेल पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और शाम के समय इसे दरवाजों, खिड़कियों के कोनों, पर्दों और उन जगहों पर छिड़कें जहां से कीड़े आमतौर पर आते हैं. नीम की तेज गंध कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती, जिससे वे भाग जाते हैं. वहीं, कपूर की गोलियों को जलाकर उसकी धूनी देने से मच्छर और अन्य छोटे कीट-पतंगे घर से दूर रहते हैं.
[ad_2]
Source link