[ad_1]
6 most expensive residences in Delhi: ‘दिल्ली दिलवालों की तो है ही, लेकिन दिल्ली ‘पैसेवालों’ की भी कम नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली, कई करोड़पतियों और अरबपतियों का Home sweet Home है. 2024 की फोर्ब्स लिस्ट में नजर आए कई अरबपतियों ने भी दिल्ली को ही अपने घर के रूप में चुना है. नई लिस्ट में रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 200 भारतीयों ने जगह बनाई है. पिछले साल ये संख्या 169 थी. 2024 की हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) ने यह और भी साफ किया है कि दिल्ली में 57 अरबपति रहते हैं, जो इसे दुनिया के टॉप शहरों में से एक बनाता है. अमीरों की इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुराल का भी नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं दिल्ली के सबसे अलीशान बंगलों के बारें में.
1. रेणुका तलवार का आलीशान बंगला
रेणुका तलवार एक प्रमुख भारतीय व्यवसायी हैं, जो वर्तमान में DLF लिमिटेड के लग्जरी डिवीजन की CEO हैं. रेणुका रियल एस्टेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं, खासकर DLF जो भारत की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनियों में से एक है. उन्होंने 2016 में कमल तनेजा, TDI इंफ्राकॉर्प के मैनेजमेंट में दिल्ली में एक महलनुमा घर खरीदा. यह डील अपने आप में एतिहासिक है, जो इस इलाके में दशकों में हुई सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील मानी जाती है. उनका ये आलीशान घर, लगभग 5,000 वर्ग मीटर में फैला है. इस प्रोपर्टी की कीमत 435 करोड़ रुपये हो चुकी है.
2. सोनम कपूर का लग्जरी ससुराल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के ससुर हरीश आहुजा, शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. हरीश आहुजा, भारत के सबसे बड़े गारमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है और कई इंटरनेशनल फैशन ब्रांड जैसे H&M, यूनिक्लो और डेकोथलन को सप्लाई करते हैं. 50 फैक्ट्रियों और 1 लाख एम्प्लाइज को काम देने वाली आहुजा की कंपनी इंडिया के अपीरियल इंडस्ट्री में बेहद अहम है. बिजनेस इंसाइडर के अनुसार, 2022 में आहुजा की संपत्ति 5,900 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिससे वे इस क्षेत्र के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए. लंदन के नॉटिंग हिल में आठ-मंजिला लग्जरी इमारत के मालिक आहुजाओं ने 2015 में दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर एक आलीशान बंगला खरीदा है. उनकी ये प्रोपर्टी 3,170 वर्ग गज में फैली हुई है. ये प्रोपर्टी 173 करोड़ रुपये में खरीदी गई है.

सोनम कपूर ससुराल भी इस लिस्ट में शामिल है.
3. नवीन जिंदल का खूबसूरत घर
भारतीय उद्योगपति और राजनेता हैं नवीन जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रमुख हैं. उनका दिल्ली स्थित लग्जरी बंगला राजधानी के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत 125-150 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है. सफेद रंग का ये बेहद खूबसूरत बंगला लुटियन्स ज़ोन (LBZ) में स्थित है, जो अपनी खूबसूरती और यूनीकनेस के लिए प्रसिद्ध है.
4. रुइया हवेली
रुइया हवेली, दिल्ली के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसके मालिक शशी और रवि रुइया हैं. बेहद खूबसूरत कॉलोनियल स्टाइल में बनी ये प्रोपर्टी 2.2 एकड़ में फैली हुई है और इसमें हरे-भरे लॉन और एक शानदार स्विमिंग पूल भी है. इस प्रोपर्टी की कीमत 92 करोड़ है. मल्टीनेशनल ग्रुप एसर ग्रुप ( Essar Group) के संस्थापक रुइयां ने 1969 में कंपनी की स्थापना की और इसके बाद से इसे विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर विस्तारित किया. उनका बंगला राजधानी के सबसे आलीशान बंगलों में से एक है.
5. लक्ष्मी मित्तल की हवेली
लक्ष्मी मित्तल, भारत में स्टील बिजनेस का दूसरा नाम हैं. वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. उन्होंने अपने परिवार के मामूली स्टील व्यवसाय को विरासत में पाया और इसे तेजी से एक इंटरनेशनल पावर में बदल दिया. खासकर 1990 के दशक में उन्होंने इस्टर्न यूरोप में कई रणनीतिक अधिग्रहण किए थे. दिल्ली के लुटियन्स इलाके में उनके बंगलो की कीमत भी बहुत ज्यादा है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, इस संपत्ति को उन्होंने 31 करोड़ रुपये में खरीदा.
6. विजय शेखर शर्मा का बंगलो
Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, हाल ही में LBZ में निवेश करने वाले सबसे नए भारतीय अरबपति हैं. फोर्ब्स द्वारा सबसे युवा भारतीय अरबपति के रूप में नोमिनेट हुए विजय शेखर शर्मा ने गोल्फ लिंक क्षेत्र में 82 करोड़ रुपये की एक शानदार रेजिडेंशियल प्रोपर्टी खरीदी. आपको बता दें कि दिल्ली के फेमस लुटियन जोन 3,000 एकड़ से ज्यादा के इलाके में फैला है और यहां लगभग 1,000 बंगले हैं. इसमें से केवल 65-70 निजी स्वामित्व के लिए हैं.
Tags: Delhi, Housing project groups, Lifestyle, Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 12:28 IST
[ad_2]
Source link