[ad_1]
Last Updated:
Baharaich News: बहराइच में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें एनसीसी जवान समेत लाल साड़ी पहनकर महिलाएं सड़क पर उतरी. हाथ में तिरंगा झंडा लेकर महिलाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरी.

तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाएं.
हाइलाइट्स
- महिलाओं ने लाल कपड़े पहन तिरंगा यात्रा में भाग लिया.
- एनसीसी जवानों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया.
- यात्रा में हजारों लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए.
बहराइच: पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर का जश्न तिरंगा यात्रा निकालकर भारत में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज जनपद बहराइच में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बढ़ चढ़कर जिले के लोग शामिल हुए. इस तिरंगा यात्रा में महिला शक्ति भी शामिल हुईं. लाल कपड़े पहनकर तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनी महिलाओं ने आतंकवाद को घर घुसकर मारने की बात कही. बोलीं -ईंट का जवाब हम पत्थर से देना जानते हैं. हम जान ले भी सकते हैं और देश के लिए जान दे भी सकते हैं.
रैली में सीना तान सबसे आगे खड़े रहे एनसीसी के जवान!
तिरंगा यात्रा के काफिले में सबसे आगे रैली का हिस्सा बने एनसीसी के जवानों ने लोकल 18 से खास बातचीत में तिरंगे यात्रा को लेकर कहा तिरंगा यात्रा या एक अच्छी सोच है, इसके माध्यम से युवाओं में, महिलाओं में, बच्चों में देश के प्रति प्रेम और जोश उत्पन्न होगा. इसके साथ ही एनसीसी का जवानों ने देश की सेवा को लेकर बात कही और मौका मिलने पर सीमा पर जाकर आतंकवाद के छक्के छुड़ा देंगे. हमारा देश सेना के साथ खड़ा है.
यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए. यात्रा शहीद पार्क से शुरू होकर पीपल तिराहा, घंटाघर बाजार, छावनी चौराहा होते हुए पुनःशहीद पार्क कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई. इस दौरान बीच-बीच में लोग इस यात्रा में शामिल हुए और देश के प्रति अपना प्यार और सम्मान हाथ में तिरंगा लेकर दिखाया.
ये भी पढ़ें…..यूपी में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सड़कों पर लगे भारत माता की जय के नारे, देशभक्ति में डूबे लोग
इस तिरंगा यात्रा में मंत्री, महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य, विधायक शदर अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, एमएलसी पदम सेन चौधरी समेत अनेकों कार्यकर्ता और बहराइच के तमाम लोग शामिल हुए.
[ad_2]
Source link