Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रामपुर के पटवाई कस्बे में गुप्ता जी की 40 साल पुरानी समोसे की दुकान आज भी लोगों की पहली पसंद है. 75 पैसे से शुरू हुए समोसे अब 7 रुपये में मिलते हैं, लेकिन, स्वाद वही बरकरार है. लोगों का कहना है की गुप्ता जी के …और पढ़ें

X

घर में पिसे मसाले और देसी अंदाज़ से तैयार ये समोसा,  जानें क्यों है इतना खास

75 पैसे से शुरू किया था समोसा, अब 7 रुपये में भी वही स्वाद! घर में कूटे मसालों स

हाइलाइट्स

  • गुप्ता जी के समोसे 40 साल से लोकप्रिय हैं.
  • समोसे में घर के कूटे मसाले इस्तेमाल होते हैं.
  • समोसे की कीमत 75 पैसे से 7 रुपये हो गई है.

रामपुर. रामपुर जिले से करीब 12 किलोमीटर दूर तहसील शाहबाद के पटवाई कस्बे में एक समोसे की दुकान है, जो पिछले 40 सालों से लोगों के स्वाद की पहली पसंद बनी हुई है. इस समोसे की शुरुआत गुप्ता जी ने महज 75 पैसे में की थी. समय बदला, महंगाई बढ़ी, लेकिन, इस दुकान के समोसे का स्वाद आज भी बिल्कुल वही है. अब यहां एक समोसा 7 रुपये में मिलता है, लेकिन, लोगों की भीड़ और पसंद में कोई कमी नहीं आई है.

गुप्ता जी बताते हैं कि जब उन्होंने दुकान शुरू की थी, तब खुद अपने घर में मसाले पीसते थे. आज भी वह उसी परंपरा को निभा रहे हैं. मसालों की यही खासियत उनके समोसों को सबसे अलग बनाती है. आलू की स्टफिंग हो या मसाले जैसे अजवाइन, पुदीना, हरी मटर, अमचूर, हींग — घर के कूटे खड़े मसाले — सब कुछ इतने संतुलन के साथ तैयार होता है कि एक बार जो खा ले, वह दोबारा जरूर लौटता है.

खुसबू से खींचें चले आते है लोग
इस दुकान की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रामपुर शहर से लोग विशेष रूप से समोसे खाने यहां पटवाई आते हैं. यही नहीं, बाहर से आने वाले लोग भी यहां से समोसे पैक करवाकर ले जाते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां के समोसे की खुशबू ही इतनी अलग होती है कि दूर से पहचान में आ जाती है.

40 साल से बरकरार स्वाद
दुकान भले ही ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन समोसे का नाम अब दूर-दराज तक पहुंच चुका है. शादी, त्योहार या किसी भी खास मौके पर लोग खासतौर पर यहीं से समोसे मंगवाना पसंद करते हैं. गुप्ता जी के हाथ से बने देसी समोसे लोगों को पुराने ज़माने की याद दिलाते हैं. यही वजह है कि 40 साल बाद भी इस दुकान पर लोगों की भीड़ कम नहीं होती है.

homelifestyle

घर में पिसे मसाले और देसी अंदाज़ से तैयार ये समोसा, जानें क्यों है इतना खास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment