Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jalebi Khane Ke Fayde: अतरंगी और चाशनी में लिपटी जलेबी न केवल दिखने में खूबसूरत और जीभ को सुकून देने वाली बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी उत्तम मानी जाती है.जलेबी एक नहीं बल्कि कई बीमारियों में रामबाण इलाज का काम करती है. शरीर की कई बीमारियों में यह लाभदायक होती है. चिकित्सक जलेबी को सुबह सेवन करने की सलाह देते है.

जलेबी खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, माइग्रेन और स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा; जानें सेवन का सही समय

अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो ये खबर खास आपके लिए ही है. अगर सुबह-सुबह आप जलेबी का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा. जलेबी तनाव को कम करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है. इस कॉम्बिनेशन से शरीर में खुशी के हार्मोन (सेरोटोनिन) का स्तर बढ़ता है, जिससे मानसिक थकावट और स्ट्रेस में राहत मिलती है. जिससे आप दिनभर हैप्पी फील करते है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

डाइटिशियन के पद पर तैनात डॉक्टर सपना सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह जलेबी खाना कुछ लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है. खासकर सिरदर्द या कमजोरी जैसी समस्याओं में यह बहुत फायदा पहुंचता है. इसके अलावा सर दर्द माइग्रेन, पाचन में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता, कब्ज की समस्या सहित कई चीजों में यह फायदेमंद बताया जाता है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

जलेबी देखने में जितना सुंदर लगती है उतना खाने में भी फायदेमंद है. अगर हाथ पैर में खरोंच आई है तो इससे खुरदुरापन जल्दी भर जाता है. यह शरीर की खुजली को रोकती है. गर्म दूध के साथ जलेबी खाने से अस्थमा, सर्दी-खांसी भी ठीक हो सकती है. यह दिमाग को कंसंट्रेट करने में भी मदद करती है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

जो लोग माइग्रेन या सिर दर्द से परेशान होते है और इसके लिए हैवी डोज मेडिसिन लेते है. तो वह थोड़ी सी जलेबी का सेवन करें यह माइग्रेन के लिए एक रामबाण उपाय है. सुबह के समय दूध जलेबी खाने से आप किसी भी तरह के सिर दर्द से छुटकारा पा सकते है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

डाइटिशियन का कहना है कि मधुमेह रोगियों को जलेबी का सेवन बहुत सावधानी से करना चाहिए. क्योंकि यह उनके रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकती है. इसलिए बिना चिकित्सक की सलाह के इन रोगियों को जलेबी का सेवन नहीं करना चाहिए.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

जलेबी में कार्बोहाइड्रेट होते हैं. जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं. सुबह-सुबह इसका सेवन दिन भर के लिए ऊर्जावान रहने में मदद कर सकता है. इसके अलावा अन्य कई चीजों में भी जलेबी रामबाण इलाज का काम करती है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

जलेबी वैसे तो कई चीजों में फायदेमंद हो होती है. लेकिन दूध और जलेबी का मिक्स कर सेवन करना पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है.

moradabad news,hindi news,up news,local news, मुरादाबाद समाचार, हिंदी समाचार, यूपी समाचार, लोकल समाचार।

डाइटिशियन सपना सिंह ने कहा कि सुबह-सुबह जलेबी का सेवन वैसे तो फायदेमंद होता है. लेकिन हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है. इसलिए चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही जलेबी का सेवन करें. डायबिटीज, मधुमेह, हृदय रोग सहित आदि बीमारी से ग्रसित लोग जलेबी का सेवन न करें.

homelifestyle

जलेबी खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, माइग्रेन और स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment