Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने बड़े रिकॉर्ड से की है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर एक खास लिस्ट में जगह बनाई.

जसप्रीत बुमराह ने WTC में रचा इतिहास, अपने ही देश के धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ा

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार (22 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बनाया. उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अश्विन ने भारत के लिए 41 डब्ल्यूटीसी मैच खेले और 11 बार पांच विकेट लिए जबकि बुमराह ने 36 डब्ल्यूटीसी मैचों में ही 11 बार पांच विकेट लेने की कमाल कर दिखाया. मैच के मामले में अश्विन से बुमराह आगे निकल गए हैं.

बुमराह ने लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को 83 रन देकर आउट किया. बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 465 रन पर ऑल आउट कर दिया और छह रन की बढ़त हासिल की. डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह और अश्विन के बाद पैट कमिंस और नाथन लायन का नाम आता है, जिन्होंने 10-10 बार पांच विकेट लिए हैं.

WTC में सबसे ज्यादा एक पारी में 5 विकेट 

खिलाड़ी देश मैच कुल विकेट 5 विकेट बेस्ट फीगर
जसप्रीत बुमराह भारत 36 161 11 6/27
आर अश्विन भारत 41 195 11 7/71
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 48 207 10 6/28
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 51 210 10 8/64
प्रभात जयसूर्या श्रीलंका 18 92 8 6/42

आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने शनिवार को जैक क्रॉली को आउट कर अपना विकेट खाता खोला. इंग्लैंड के ओपनर को करुण नायर ने पहली स्लिप में कैच किया, जब उन्होंने छह गेंदों में चार रन बनाए थे. बुमराह ने बेन डकेट (62) की गिल्लियां बिखेर कर अपना दूसरा विकेट लिया और फिर जो रूट (28) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. रूट को भी करुण ने पहली स्लिप में कैच किया.

SENA देशों में बुमराह का रिकॉर्ड

देश मैच विकेट बेस्ट फीगर
ऑस्ट्रेलिया 12 64 6/33
इंग्लैंड 10 42 5/64
न्यूजीलैंड 2 6 3/62
साउथ अफ्रीका 8 38 6/61

पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दूसरे सेशन में उन्होंने लगातार ओवरों में क्रिस वोक्स (38) और जोश टंग (11) को आउट कर पांच विकेट पूरे किए. पहली पारी में पांच विकेट लेने से बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 150 तक पहुंचा दी. वह SENA देशों में कम से कम 150 बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

जसप्रीत बुमराह ने WTC में रचा इतिहास, अपने ही देश के धुरंधर का रिकॉर्ड तोड़ा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment