Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड ने अपने गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड के लिए न्यूनतम निवेश और SIP राशि को ₹100 कर दिया है, जिससे छोटे निवेशकों को फायदा होगा. मोतीलाल ओसवाल ने अपने अल्ट्रा शॉर्ट-टर्म फंड का बेंचमार्क बदला है.

ज़ेरोधा ने कर दिया वो काम, जिसके बारे में SEBI कर रहा प्लानिंग, छोटे से छोटे निवेशकों को भी फायदा

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है. मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) और ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड (Zerodha Mutual Fund) ने अपनी स्कीमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. मोतीलाल ओसवाल ने अपने अल्ट्रा शॉर्ट-टर्म फंड के बेंचमार्क को बदलने का फैसला किया है, जबकि ज़ेरोधा ने अपने गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) के लिए न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) और एसआईपी राशि (SIP Amount) को कम कर दिया है. ये बदलाव निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आए हैं. इसके अलावा, एसबीआई, बड़ौदा बीएनपी पारिबास, और एडलवाइस जैसे प्रमुख फंड हाउस ने नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए हैं, जो आईटी, एनर्जी और कंज्यूमर सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके देते हैं.

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपने मोतीलाल ओसवाल अल्ट्रा शॉर्ट-टर्म फंड के बेंचमार्क को बदलने का फैसला किया है. पहले यह फंड क्रिसिल अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड बी-आई इंडेक्स (BI Index) के अनुसार चल रहा था, लेकिन अब यह क्रिसिल अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन डेट ए-आई इंडेक्स (AI Index) पर आधारित होगा. यह बदलाव 31 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. बेंचमार्क एक परफॉर्मेंस मापने का तरीका है, जो फंड के प्रदर्शन की तुलना करने में मदद करता है. यह बदलाव निवेशकों को अधिक सटीक और प्रासंगिक डेटा प्रदान करेगा.

दूसरी ओर, ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड ने अपने ज़ेरोधा गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) के लिए न्यूनतम निवेश और एसआईपी राशि को कम कर दिया है. अब निवेशक केवल ₹100 (पहले ₹500 था) में इस फंड में निवेश कर सकते हैं. यह बदलाव 3 फरवरी 2025 से लागू होगा. यह कदम छोटे निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत है, जो कम राशि के साथ निवेश शुरू करना चाहते हैं.

न्यू फंड ऑफर (एनएफओ)
1. आईटी सेक्टर में निवेश करना है तो…
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी आईटी इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य रखती है. यह फंड भारतीय आईटी क्षेत्र में निवेश का एक शानदार अवसर प्रदान करता है, जिसमें सॉफ्टवेयर विकास, हार्डवेयर, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और संबंधित गतिविधियाँ शामिल हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स में एनएसई पर सूचीबद्ध 10 प्रमुख आईटी कंपनियां शामिल हैं. यह फंड 17 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा.

2. एनर्जी सेक्टर पर भरोसा है तो…
बड़ौदा बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड ने बड़ौदा बीएनपी पारिबास एनर्जी ऑपर्च्युनिटीज फंड लॉन्च किया है. यह फंड भारत के ऊर्जा क्षेत्र में विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए बनाया गया है. यह फंड पारंपरिक और नई ऊर्जा स्रोतों से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. यह एनएफओ 4 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा.

3. उपभोक्ता वस्तुओं की खपत तो बढ़ेगी ही, ऐसे में…
एडलवाइस म्यूचुअल फंड का एडलवाइस कंजप्शन फंड भी निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. यह फंड उपभोक्ता क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए पूंजी को बढ़ाने का लक्ष्य रखता है. यह फंड एफएमसीजी, कंज्यूमर गुड्स, एजुकेशन, हेल्थकेयर और अन्य उपभोक्ता उप-क्षेत्रों में निवेश करेगा. यह फंड 14 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा.

सेबी कर रहा 250 रुपये महीना SIP की तैयारी
पिछले हफ्ते ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘म्यूचुअल फंड के सैशेटाइजेशन’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया है. इसका मकसद कम आय वाले लोगों और छोटे निवेशकों को म्यूचुअल फंड में भागीदारी का मौका देना करना है. इस प्रस्ताव के तहत निवेशकों को सिर्फ 250 रुपये प्रति माह की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा दी जाएगी. सेबी का कहना है कि यह ‘सैशेटाइजेशन’ निवेशकों को नियमित रूप से छोटे निवेश के लिए प्रेरित करेगा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाएगा.

homebusiness

ज़ेरोधा ने कर दिया गज़ब का काम! छोटे से छोटे निवेशकों को भी फायदा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment