[ad_1]
Last Updated:
दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच टफ कम्पटीशन था. एक बार राजकुमार रात 1.30 बजे दिलीप के घर पहुंचे थे. रात डेढ़ बजे एक्टर ने जो कहा उसको सुनकर ‘ट्रैजेडी किंग’ हैरान रह गए थे.

राजकुमार और दिलीप कुमार ने साथ में सिर्फ एक फिल्म में काम किया है.
हाइलाइट्स
- राजकुमार रात 1.30 बजे दिलीप कुमार के घर पहुंचे.
- राजकुमार ने जो कहा उसके सुनकर दिलीप कुमार हैरान हो गए थे.
- दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच टफ कम्पटीशन था.
नई दिल्ली. दिलीप कुमार को ‘ट्रैजेडी किंग’ के तौर पर याद किया जाता है. वहीं, राजकुमार ने अपने अनूठे अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज किया. अपने अंदाज से दोनों कलाकारों ने लोगों के दिलों पर राज किया. आज दुनिया में भले दोनों नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें और फिल्मों के पीछे के किस्से आज भी फैंस चाव के साथ पढ़ते हैं. दोनों कलाकारों की फिल्मों का अंदाज हमेशा से जुदा रहा. दोनों दिग्गज सितारों से जुड़ा एक किस्सा दमदार आवाज और लंबी कद-काठी वाले दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने सुनाया था.
दोनों के बीच रहा 36 का आंकड़ा
60-70 के दौर में दोनों बड़े स्टार्स थे और दोनों के बीच टफ कम्पटीशन रहता था. कहा तो ये भी जाता है कि दोनों के बीच में पटरी कम खाती थी. एएनआई के साथ एक पुराने इंटरव्यू में रजा मुराद ने वो किस्सा सुनाया था जब रात के डेढ़ बजे राजकुमार दिलीप कुमार के घर जा धमके थे.
‘जानी… यूसुफ, हम तुम्हारी…’
क्या था फिल्म ‘गंगा जमुना’ की कहानी
साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा जमुना’ एक सुपरहिट फिल्म है. फिल्म की स्टारकास्ट में दिलीप कुमार के साथ-साथ वैजयंतीमाला और नासिर खान अहम रोल में थे. ‘गंगा जमुना’ फिल्म की कहानी दो अनाथ भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. बड़े होने पर एक भाई पुलिस अफसर बन जाता है, जबकि दूसरा गैंगस्टर. इस मूवी का डायरेक्शन नितिन बोस ने किया था.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link