[ad_1]
Last Updated:
Varanasi Pahalwan Lassi New Shop: दुकानदार मनोज यादव ने बताया कि ग्राहकों के भारी डिमांड के कारण फिलहाल दुकान को इस नए पते पर शुरू किया गया है.ताकि इसके दीवाने मायुष न हो.
हाइलाइट्स
- अस्सी की तरफ जाने वाले मार्ग पर पहलवान लस्सी की नई दुकान खुली है.
- ग्राहकों के भारी डिमांड के कारण दुकान को फिर से शुरू किया गया.
- अक्षय कुमार, राज बब्बर समेत तमाम अभिनेता ले चुके है लस्सी का स्वाद.
वाराणसीः बनारस अपने जायके के लिए दुनियाभर में फेमस है. लेकिन विकास के बुलडोजर ने बनारस के सालों पुराने जायके में शुमार पहलवान लस्सी को धराशाही कर दिया. इसकी तस्वीर सामने आने के बाद इसके दीवानों के माथे पर शिकन भी दिखाई दी. लेकिन अब पहलवान लस्सी का नया पता भी सामने आ गया है.उसी पुराने स्वाद को अब लोग नए पते पर चख सकेंगे.
इन अभिनेताओं ने चखा है स्वाद
बताते चलें कि 75 साल से अधिक पुराने पहलवान लस्सी के दीवाने बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक है.अभिनेता अक्षय कुमार,मिथुन चक्रवर्ती,राज बब्बर,कॉमेडियन संजय मिश्रा,अनुराग कश्यप,सोनू निगम के साथ शंकर महादेवन सहित कई सुपरस्टार यहां लस्सी का स्वाद चख चुकें है. इसके अलावा धमेंद्र प्रधान, अरुण जेटली,स्मृति ईरानी,केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित कई केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री भी इस लस्सी के फैन हैं.
दुकानदार मनोज यादव ने बताया कि आज भी इस लस्सी को उसी पुराने तरीके से बनाया जाता है. इस लस्सी को दही, मलाई, रबड़ी, केसर और गुलाब जल के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है.लोग इसे रबड़ी वाली लस्सी कहतें है.इस लस्सी को कुल्हड़ में परोसा जाता है.
अब कई नई वैरायटी भी उपलब्ध
पहलवान लस्सी की पुरानी दुकान पर अब इसकी कई वैरायटी भी उपलब्ध है. रबड़ी वाले लस्सी के अलावा यहां फ्रूट लस्सी,चॉकलेट लस्सी, केसर लस्सी, बनाना लस्सी, मसाला लस्सी भी लोगों को परोसी जाती है. बात यदि इन लस्सी के कीमत की करें तो इसकी कीमत 30 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें
[ad_2]
Source link