Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आमिर खान ने बेटे जुनैद खान के अभिनय की तारीफ की और कहा कि वह अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ और ‘लवयापा’ में उनके काम को सराहा. आमिर को बेटे पर पूरा यकीन है.

‘जुनैद खान बॉलीवुड के रेगुलर हीरो नहीं…’, आमिर खान ने किया बेटे की फिल्मों का रिव्यू, कमजोरी भी बताई

हाइलाइट्स

  • आमिर खान ने बेटे जुनैद के अभिनय की तारीफ की.
  • जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ और ‘लवयापा’ में काम सराहा.
  • आमिर को बेटे जुनैद पर पूरा यकीन है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अभी तक दो फिल्मों में काम किया है. उनका डेब्यू नेटफ्लिक्स की फिल्म महाराज से हुआ. जिसे देखने के बाद उनकी तारीफ हुई और लोगों ने यही कहा कि उनसे सभी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. वह सब स्टारकिड से अलग भी लगे. मगर जब उनकी दूसरी फिल्म खुशी कपूर के अपोजिट लवयापा आई तो यूजर्स हैरान रह गए. इस फिल्म की काफी आलोचना भी हुई थी. अब जुनैद खान के पिता आमिर खान ने बेटे के कामकाज का ईमानदारी से रिव्यू किया है.

न्यूज18 से बातचीत में आमिर खान ने बेटे जुनैद खान के कामकाज को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जुनैद खान काफी अच्छे एक्टर हैं. मुझे उनपर गर्व भी होता है. मुझे उनका काम दोनों ही फिल्मों में अच्छा लगा. जब मैंने महाराज फिल्म देखी तो मैं जुनैद को नहीं बल्कि उनके किरदार में डूब गया.’

आमिर खान ने बेटे के काम की समीक्षा की
आमिर खान ने बेटे को लेकर आगे कहा, ‘महाराज के जरिए जुनैद ने अपनी ईमानदारी और मासूमियत दिखाई. ऐसे ही दूसरी फिल्म में भी उन्होंने काम किया. मैं तो ये कहूंगा कि वह हिंदी के रेगुलर एक्टर नहीं है.’

टिपिकल हिंदी हीरो नहीं जुनैद
ऐसा आमिर खान ने इसलिए कहा क्योंकि जुनैद खान काफी मासूम हैं. आमिर खान का कहना है कि जुनैद को इंटरव्यू तक देना नहीं आते. वह कई बार गलत चीजें भी कह जाते हैं और लोग उन्हें गलत समझते हैं. वह रेगुलर हिंदी फिल्म हीरो नहीं हैं. कोई भी व्यक्ति हर चीज में बेस्ट हो ये संभव नहीं हैं.

बेटे पर है पूरा यकीन
आमिर खान का मानना है कि जुनैद खान को अभी तक वो सफलता नहीं मिली है जिसके वह हकदार हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट का कहना है कि जुनैद एक योद्धा हैं और उन्हें बेटे पर पूरा भरोसा है.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘जुनैद खान बॉलीवुड के रेगुलर हीरो नहीं है…’, आमिर खान ने किया बेटे का रिव्यू

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment