Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Munawar Faruqui News: धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप के बाद मुनव्वर फारूकी को करीब 37 दिन जेल में बिताने पड़े थे. उन्होंने विवाद के बाद स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया था. जब फराह खान ने उनकी जिंदगी के बु…और पढ़ें

जेल की सजा से ‘बिग बॉस’ की तुलना पर भड़के मुनव्वर फारूकी, फराह खान को दिया करारा जवाब- ‘ठेस पहुंचती है’

मुनव्वर फारूकी का बेबाक बयान.

हाइलाइट्स

  • मुनव्वर फारूकी को 37 दिन जेल में रहना पड़ा था.
  • मुनव्वर फारूकी ‘फर्स्ट कॉपी’ में नजर आ रहे हैं.
  • मुनव्वर फारूकी ‘लाफ्टर शेफ 2’ में गेस्ट बनकर पुहंचे थे.
नई दिल्ली: फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए मुनव्वर फारूकी के साथ खास बातचीत की, लेकिन कॉमेडियन तब निराश हो गए, जब उनके जेल में बिताए वक्त की तुलना फिल्ममेकर ने ‘बिग बॉस’ से कर दी. मुनव्वर फारूकी, फराह खान से चर्चा के बीच उनके एक सवाल से अचानक असहज हो गए थे.

फराह खान ने मुनव्वर से जेल और बिग बॉस के बीच तुलना करते हुए सवाल पूछा था, ‘क्या ज्यादा खराब था, जेल या बिग बॉस?’ मुनव्वर ने बिना झिझके जवाब दिया, ‘आप तुलना भी नहीं कर सकते. इससे ठेस पहुंचती है.’ कॉमेडियन के जवाब से फराह खान हैरान रह गईं. उन्होंने माहौल को हल्का करने के लिए दूसरा सवाल किया, ‘कहां ज्यादा परेशान करने वाले लोग मिले?’ इस पर मुनव्वर ने ‘बिग बॉस’ का नाम लिया.

मुनव्वर फारूकी पर 2021 में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शो के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. कॉमेडियन को तब एक शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के बयान के अनुसार, शिकायतकर्ता ने मुनव्वर को रिहर्सल के दौरान विवादित मजाक करते सुना था, जो वह मंच पर बोलने जा रहे थे. कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह के बेटे एकलव्य सिंह गौर ने किया था, जिसके आधार पर मुनव्वर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ने का किया था ऐलान
शिकायतकर्ता ने बताया था कि वे शो में दर्शक के तौर पर गए थे, जहां उन्होंने मुनव्वर के बयान पर आपत्ति जताई थी, जिससे विवाद बढ़ गया. उन्होंने इवेंट रोकने की भी कोशिश की. कॉमेडियन को 37 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था. उन्होंने उसी साल नवंबर में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ दी है.

वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में नजर आ रहे मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी ने एक बयान जारी करके बताया कि धमकियों की वजह से दो महीनों के अंदर उनके 12 शोज रद्द हुए थे. काम की बात करें, तो मुनव्वर फारूकी गेस्ट के तौर पर ‘लॉफ्टर शेफ सीजन 2’ में नजर आए. उन्होंने हाल में एक्टिंग डेब्यू भी किया है. एक्टर की वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

जेल की सजा से ‘बिग बॉस’ की तुलना पर भड़के मुनव्वर, फराह को दिया करारा जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment