[ad_1]
Last Updated:
ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तैयार हो चुका है. फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है. बकास की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद डीजीसीए में लाइसेंस हेतु आवेदन किया जाएगा.

बड़ी खबर: अब खत्म हुआ इंतजार, देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण हुआ कार्य, कब
हाइलाइट्स
- नोएडा में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तैयार.
- फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है.
- डीजीसीए में लाइसेंस हेतु आवेदन जल्द.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा. देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में तैयार हो चुका है. जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सिविल और कंस्ट्रक्शन कार्य पूरा कर लिया गया है. इस समय एयरपोर्ट पर फिनिशिंग का काम तेज़ी से चल रहा है. वहीं, बीते दिनों बकास की ओर से एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया जा चुका है और अब उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अध्यक्ष अरुण वीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि बकास की रिपोर्ट 31 तारीख तक आने की उम्मीद है. रिपोर्ट मिलने के बाद एयरपोर्ट के संचालन के लिए डीजीसीए में लाइसेंस हेतु आवेदन किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में लगभग एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा.
मुख्य सचिव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों से मुलाकात की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिनिशिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसी क्रम में टाटा प्रोजेक्ट्स ने अन्य परियोजनाओं से कुशल श्रमिकों को यहां स्थानांतरित कर कार्य में तेजी लाई है, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी काम पूरे किए जा सकें.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अब केवल तीन काम बाकी हैं — वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, और एयरपोर्ट लॉबी तक इंटरचेंज का निर्माण. डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद सुरक्षा प्रक्रियाओं की शुरुआत होगी, जिसमें CISF पूरी ड्रिल करेगा. इसके बाद ही एयरपोर्ट की सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर इसे संचालन के लिए तैयार किया जाएगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन सितंबर 2024 में शुरू होना था, लेकिन निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण तारीख बढ़ाकर अप्रैल 2025 कर दी गई थी. इसके बाद भी अप्रैल में संचालन शुरू नहीं हो सका. अब लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं और यह सवाल लगातार उठ रहा है कि इंतजार और कितना करना पड़ेगा.
जेवर एयरपोर्ट के आसपास के इलाके के लोग कई वर्षों से इस एयरपोर्ट के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनका मानना है कि एयरपोर्ट के संचालन से इस क्षेत्र का विकास होगा और वे खुद इसे नजदीक से देख सकेंगे. साथ ही, देश-विदेश से आने वाले यात्रियों से मिलने का मौका भी मिलेगा, जो उनके लिए गर्व और खुशी की बात होगी.
[ad_2]
Source link