Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार अदाकारी से भी फैंस को अपना दीवाना बनाया. बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह अपनी पहली हिंदी फिल्म के सेट पर उत्पीड़न का शिकार हो गई थीं. एक्टर ने ब…और पढ़ें

जैसे ही ऑन हुआ कैमरा, एक्टर ने बिना सहमति के रेखा के होंठों पर किया था KISS, गुस्से से तमतमा उठी थी एक्ट्रेस

रेखा सेट पर बौखला उठी थीं.

हाइलाइट्स

  • रेखा को पहली फिल्म के सेट पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
  • बिना सहमति के बिष्वजीत ने रेखा को किस किया.
  • रेखा ने 1970 में ‘सावन भादों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

नई दिल्ली. रेखा अपनी कमाल की अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. वह अपने पिछले कई दशकों से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जब वह टीनएजर थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रेखा ने ‘अंजना सफर’ नाम की पहली हिंदी फिल्म साइन की थी, जिसे साल 1969 में ‘दो शिकारी’ टाइटल दिया गया. बहुत कम लोगों को पता होगा कि उनका परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था और इसकी वजह से उन्हें मजबूरी में मुंबई (तब बॉम्बे) में काम करना पड़ा.

हैरानी की बात है कि दिग्गज एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी होने के बावजूद रेखा को हिंदी फिल्मों में काम पाने में कोई मदद नहीं मिली. लेकिन जब उन्हें लीडिंग स्टार के तौर पर काम मिला, तो फिल्म सेट पर उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ धोखा हुआ था जिसके बाद वह गुस्से में तमतमा उठी थीं.

डायरेक्टर-एक्टर ने मिलकर बनाया प्लान

यासिर उस्मान की बुक ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रेखा के शुरुआती दिनों को बयां करती है. किताब के अनुसार, एक्टर बिष्वजीत, डायरेक्टर कुलजीत पाल और सिनेमेटोग्राफर राजा नवाथे ने एक प्लान बनाया, जिसमें बिष्वजीत को कैमरा रोल होते ही रेखा के होठों पर बिना उनकी सहमति के किस करना था.

किस के बाद भड़क गई थीं रेखा

जैसे ही कैमरा रोल हुआ, बिष्वजीत ने वही किया जैसा प्लान बनाया गया था. इस घटना से रेखा को बड़ा झटका लगा. बिष्वजीत ने बाद में यह स्वीकार किया कि रेखा को इस घटना पर धोखा और गुस्सा महसूस हुआ, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उनका कोई दोष नहीं था. उन्होंने किताब में कहा, ‘यह मेरी खुशी के लिए नहीं था, बल्कि फिल्म के लिए जरूरी था. रेखा को धोखा महसूस हुआ और वह गुस्से में थीं.

किसिंग सीन के बारे में जानती थीं रेखा?

हालांकि, कुलजीत पाल ने एक और कहानी सुनाई और उन्होंने कहा कि रेखा को इस किसिंग सीन की जानकारी पहले से ही थी. उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति दी थी. उन्होंने कहा, ‘रेखा वहां पर थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें किसिंग सीन से कोई आपत्ति नहीं है. मैंने उन्हें सिर्फ इतना कहा था कि चूंकि वह कुछ ऐसा कर रही हैं, जो हिंदी फिल्म की हीरोइनें नहीं करतीं, तो बेहतर होगा अगर वह कहें कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है. लेकिन वह इस सीन के बारे में हर हाल में जानती थीं.’

इस फिल्म से रेखा ने किया था डेब्यू

बताते चलें कि ‘दो शिकारी’ की शूटिंग साल 1969 में शुरू हुई थी और यह फिल्म साल 1979 तक रिलीज नहीं हुई. रेखा ने साल 1970 में ‘सावन भादों’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने उस दशक में ‘धर्मात्मा’, ‘घर’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मि. नटवरलाल’ जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की गई.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

जैसे ही ऑन हुआ कैमरा, एक्टर ने बिना सहमति के रेखा के होंठों पर किया था KISS

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment