Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


स्‍टेशन से रोज एक व्‍यक्ति ट्रेन में चढ़ता और अगले स्‍टेशन पर उतर जाता. बस इतनी दूर के सफर में वो मालामाल हो रहा था. पूछताछ में उसने खास ट्रिक बताई, जिससे मालामाल हो रहा था. यह सुनकर सभी सभी हैरान हो गए.

ट्रेन में चढ़ता, अगले स्‍टेशन में उतरता, इतने में होता मालामाल,बताई खास ट्रिक

सांकेतिक फोटो

लखनऊ. रेलवे स्‍टेशन से रोज एक व्‍यक्ति ट्रेन में चढ़ता और अगले स्‍टेशन पर उतर जाता. बस इतनी दूर के सफर में वो मालामाल हो रहा था. जीआरपी भी लगातार इस पर नजर रख थी. वो किसी एक ट्रेन व एक समय पर नहीं सफर करता था. ट्रेन से उतरते ही एक दिन जीआरपी ने जवानों के हत्‍थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने खास ट्रिक बताई, जिससे मालामाल हो रहा था. यह सुनकर सभी सभी हैरान हो गए.

यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण ओर अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी व चोरी की घटनाओं के रोकथाम व बरामदगी के लिए जीआरपी लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी के तहत उन्‍नाव स्‍टेशन में चेकिंग करते हुए रेलवे स्टेशन कानपुर बाया किनारा के प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक यात्री ट्रेन से उतर कर खड़ा था. यह वही यात्री था, जो रोज रोज ट्रेन से सफर करता था. इस पर जीआरपी की नजर थी.

पूछताछ में उसने अपना नाम शमीम पुत्र दिलदार निवासी उन्नाव बताया था. उसके कब्‍जे से मोबाइल बरामद हुआ, कीमती करीब 35000 रुपये है. पूछताछ में उसने बताया कि वो शातिर चोर है. ट्रेन और स्‍टेशन पर यात्रियों के पर्स, बैग, कीमती सामान और मोबाइल चुराता था.

इस तरह देता था वारदात को अंजाम

उसने बताया कि वो किसी एक ट्रेन में लगातार वारदात को अंजाम नहीं देता था. रोजाना एक ट्रेन में सफर नहीं करता है. रोज-रोज ट्रेन बदलता था, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्री उसे पहचान न सकें. इसका फायदा उठाता था. इतना ही नहीं एक समय में स्‍टेशन भी नहीं पहुंचता था. उसे पहचाना न जा सके, इस वजह से जीआरपी की पकड़ से बच रहा था. जीआरपी ने उसके पास से 2000 रुपये कैश और मोबाइल फोन बरामद किया है. बाद में उसे जेल भेजा गया.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

ट्रेन में चढ़ता, अगले स्‍टेशन में उतरता, इतने में होता मालामाल,बताई खास ट्रिक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment