[ad_1]
Last Updated:
Sagar Fake Institute News: सागर में राधा रमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के संचालक सुनील नेमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. फर्जी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को कोर्स कराकर सर्टिफिकेट बांटे…और पढ़ें

फर्जी आईडी कार्ड
हाइलाइट्स
- राधा रमन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज.
- 8 साल पहले बंद योजना के तहत फर्जी सर्टिफिकेट बांटता था.
- संचालक सुनील नेमा फरार, पुलिस ने तलाश शुरू की.
सागर. दमोह में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन. जॉन कैम उर्फ नरेंद्र के खुलासे के बाद सागर के सिविल लाइन स्थित राधा रमण हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट पर में नर्सिंग कराने वाले एक फर्जी इंस्टीट्यूट का दो दिन पहले भंडाफोड़ हुआ था. अब महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की शिकायत पर गोपालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है, और फरार संचालक की तलाश शुरू की गई है.
दरअसल में कौशल विकास केंद्र के साथ युवाओं को फर्जी कोर्स कराने वाले राधा रमन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है. आरोपी जिस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कोर्स का संचालन कर रहा था, वह करीब 8 साल पहले बंद हो चुका है. सागर में इसकी मान्यता खत्म हो गई थी. इसके बाद भी वह योजना के तहत कोर्स का संचालन कर युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहा था.
अवैध गतिविधियां और फर्जी सर्टिफिकेट की तस्करी
इतना ही नहीं कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि संस्था में फर्जी कोर्स के साथ शराबखोरी, अवैध और अनैतिक गतिविधियां भी संचालित हो रहीं हैं. इस फर्जी इंस्टीट्यूट से छापा मारने वाली टीम को नोट गिनने की मशीन, शराब की खाली भरी बोतले भी मिली थी, इसके अलावा यहां से ढेरों सर्टिफिकेट और नकली आई कार्ड भी जप्त किए गए थे. इनमें कुछ आई कार्ड सागर के अलावा दमोह, छतरपुर और उत्तर प्रदेश के ललितपुर झांसी के भी मिले थे.
संचालक फरार, पुलिस ने तलाश शुरू की
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले राधा रमन इंस्टीट्यूट के संचालक पर एफआइआर कराने के लिए कार्रवाई करने वाली टीम को दो दिन तक गोपालगंज थाने के चक्कर काटने पड़े. तमाम हीलाहवाली के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी के शिकायती आवेदन पर पुलिस ने संचालक सुनील नेमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद से संस्था का संचालक सुनील नेमा गायब हो गया है. हालांकि गैर जमानती धारा में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
[ad_2]
Source link