Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

डोसा के आलू मसाला बनाने की सरल रेसिपी में उबले आलू, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, राई, हल्दी, करी पत्ते, हींग, नमक और हरा धनिया का उपयोग होता है.

डोसे में बाजार जैसा आलू मशाला बनाने के लिए अपनाइए ये तरीके, झटपट नोट कर लें रेसिपी

Food, डोसा खाना लगभग सभी को ही पसंद होगा. इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन कई लोगों को इसके अंदर भरा जाने वाला आलू मशाला ठीक से बाजार जैसा नहीं बन पाता है. जिसकी वजह से कहीं न कहीं डोसे का मजा भी किरकिरा हो सकता है. तो आइए आज हम आपको यहां एकदम सरल और झटपट बनने वाली रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं.

मसाला आलू की रेसिपी (Dosa Filling)

सामग्री (2-3 लोगों के लिए)
उबले हुए आलू – 4 मध्यम आकार के (मैश किए हुए)
प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
राई (सरसों के दाने) – ½ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
करी पत्ते – 6-8 पत्ते
हींग – एक चुटकी
नमक – स्वादानुसार
हरा धनिया – थोड़ा सा बारीक कटा हुआ
तेल – 1 से 1½ बड़ा चम्मच

बनाने की विधि:

1. तेल गरम करें:
सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करें. उसमें राई डालें. जब राई चटकने लगे, तो उसमें हींग, करी पत्ते, डालें.

2. प्याज और मसाले डालें:
अब अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें जब तक प्याज थोड़ा गुलाबी हो जाए. फिर हल्दी पाउडर डालें.

3. आलू डालें:
मैश किए हुए आलू डालें और अच्छे से मिक्स करें. नमक स्वाद अनुसार डालें.

4. पानी छिड़कें (अगर ज़रूरत हो):
अगर मिश्रण बहुत सूखा लगे, तो 1-2 टेबल स्पून पानी छिड़क सकते हैं.

5. हरा धनिया डालें:
सब कुछ अच्छे से मिलाने के बाद गैस बंद करें और ऊपर से हरा धनिया डालें.

homelifestyle

डोसे में बाजार जैसा आलू मशाला बनाने के लिए अपनाइए ये तरीके, नोट कर लें रेसिपी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment