Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dragon fruit farming tips : इसके छिड़काव से धूप रिफ्लेक्ट हो जाएगी और पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. इसका छिड़काव दो बार किया जाता है. मई और जून में बारिश से पहले और बारिश होने के बाद.

X

ड्रैगन फ्रूट पर छिड़क दें 20 रुपये वाला ये पाउडर, छू नहीं पाएगी कड़ी धूप, छप्पर फाड़ पैदावार पक्की

ड्रैगन फ्रूट

हाइलाइट्स

  • चाइना क्ले पाउडर से धूप रिफ्लेक्ट होती है.
  • मई और जून में दो बार छिड़काव करें.
  • 20 रुपये प्रति किलोग्राम में चाइना क्ले पाउडर उपलब्ध.

Dragon fruit farming/मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. तेज धूप के साथ पड़ रही गर्मी से इंसानों के साथ पेड़-पौधे तक परेशान हैं. सबसे ज्यादा ड्रैगन फ्रूट की फसलें प्रभावित हो रही हैं. ड्रैगन फ्रूट के पौधे तेज धूप में सबसे ज्यादा खराब हो रहे हैं. किसान भाई तेज धूप में ड्रैगन फ्रूट की फसल सुरक्षित रखने के लिए चाइना क्ले का छिड़काव कर सकते हैं. इससे धूप रिफ्लेक्ट हो जाएगी और पौधे भी प्रभावित नहीं होंगे. जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने Local 18 को बताया कि मिर्जापुर जिले में सूखी गर्मी पड़ती है. किसान अपनी फसल को तेज धूप और गर्मी से बचाने के लिए चाइना क्ले पाउडर का स्प्रे कर सकते हैं. ये धूप की किरणों को परिवर्तित करती है, जिससे पौधा खराब नहीं होता है और न ही धूप के प्रभाव से गलता है.

दो बार करें छिड़काव

जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि मंडल के किसान ड्रैगन फ्रूट संबंधित समस्याओं के निदान के लिए संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों को चाइना क्ले पाउडर उपलब्ध कराने के साथ ही बचावों के बारे में बताया जाएगा. जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम के अनुसार, एक बीघा ड्रैगन फ्रूट के लिए एक बोरी पाउडर का छिड़काव किया जाता है. ये छिड़काव दो बार किया जाता है. मई और जून में बारिश होने से पहले और बारिश होने के बाद छिड़काव कर सकते हैं. ये फसलों को सुरक्षित रखने से साथ ही धूप के प्रभाव को खत्म कर देता है.

इसे भी पढ़ें…हरियाणा से मंगाया बीज, यूट्यूब से सीखी खेती, तीन गुना पैसे पीट रहा बागपत का किसान

चूने से फसल तबाह

किसान रामजी दूबे ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी की मदद से उन्होंने चाइना क्ले पाउडर मंगाया था. ये मिट्टी की तरह होता है. धूप के प्रभाव को काफी कम कर देता है. पहले हम लोगों ने चूने का छिड़काव किया था, जिससे फसल खराब हो गई. इस बार हमने चाइना क्ले पाउडर का छिड़काव किया है. ये लाभकारी नजर आ रहा है. इसे हमने 20 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से खरीदा है.

homeagriculture

ड्रैगन फ्रूट पर छिड़क दें 20 रुपये वाला ये पाउडर, छू नहीं पाएगी कड़ी धूप

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment