Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दिनभर की थकान के बाद बिस्तर पर लेटना जितना सुकून भरा होता है, उतना ही कष्टदायक तब हो जाता है. जब नींद आने का नाम ही नहीं लेती. कई लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं कि उनका शरीर थक चुका होता है, लेकिन दिमाग चल रहा होता है. करवटें बदलते-बदलते आधी रात बीत जाती है और अगली सुबह फिर वही थकावट, चिड़चिड़ापन और कमजोरी महसूस होती है. नींद न आना या अनिद्रा (Insomnia) एक आम समस्या बन चुकी है. इसका कारण हो सकता है – अत्यधिक तनाव, मोबाइल या स्क्रीन का अधिक उपयोग, अनियमित दिनचर्या, थकान, खराब खानपान, या हार्मोनल असंतुलन. इससे न केवल आपकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है बल्कि इम्यूनिटी और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी इसका गहरा असर पड़ता है.

नींद की कमी के दुष्परिणाम
नींद पूरी न होना सिर्फ थकान का कारण नहीं बनता, बल्कि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकता है, वजन बढ़ा सकता है, त्वचा खराब कर सकता है और कई बार मानसिक बीमारियों की वजह भी बन सकता है. इसलिए जरूरी है कि नींद को गंभीरता से लें और इसे दवा नहीं, बल्कि प्राकृतिक तरीकों से सुधारें.

आयुर्वेदिक समाधान: हल्दी और जायफल वाला दूध
नींद लाने के लिए बाजार में कई दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन इनसे आदत लगने का खतरा बना रहता है. आयुर्वेद में ऐसी कई प्राकृतिक चीजें बताई गई हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के अच्छी नींद लाने में मदद करती हैं. इन्हीं में से एक है – हल्दी और जायफल वाला दूध.

हल्दी कैसे करता है काम?
हल्दी में पाया जाने वाला तत्व कर्क्युमिन (Curcumin) न सिर्फ एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, बल्कि यह दिमाग को शांत करने और तनाव को कम करने में भी मदद करता है. यह शरीर में सूजन को घटाता है, जिससे शरीर को गहरी नींद लेने का संकेत मिलता है.

जायफल क्यों है खास?
जायफल एक प्राकृतिक सेडेटिव (Sedative) है यानी यह नींद लाने में सहायक होता है. इसमें मौजूद मिरिस्टिसिन (Myristicin) दिमाग की नसों को शांति देता है, कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) के स्तर को कम करता है और दिमाग को सुकून की स्थिति में लाता है. इसके अलावा यह पाचन में सुधार करता है और शरीर से विषैले तत्वों को निकालता है – जो नींद में बाधा बन सकते हैं.

फायदे एक नज़र में:—
मानसिक तनाव और चिंता को कम करता है
दिमाग को शांत करता है
हार्मोनल संतुलन बनाने में सहायक
पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है
शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है
इम्यूनिटी को मजबूत करता है
अनिद्रा और बार-बार नींद टूटने की समस्या को दूर करता है

कैसे बनाएं यह रामबाण नुस्खा?
सामग्री:—
1 गिलास दूध
चौथाई चम्मच हल्दी
चुटकी भर जायफल पाउडर

विधि:
1. दूध को एक बर्तन में उबालें.

2. उबलते दूध में हल्दी और जायफल पाउडर डालें.

3. धीमी आंच पर कुछ देर पकाएं और फिर छान लें.

4. इसे गुनगुना करके रात को सोने से आधे घंटे पहले पी लें.

नींद एक दवा नहीं, बल्कि शरीर की जरूरत है. यदि यह ठीक से पूरी नहीं होती है, तो शरीर और दिमाग दोनों पर इसका बुरा असर पड़ता है. ऐसे में हल्दी और जायफल वाला दूध एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जिसे हर कोई बिना किसी हानि के आजमा सकता है. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और सिर्फ 5 मिनट में गहरी नींद का अनुभव पाएं. यह उपाय न सिर्फ नींद लाने में मदद करेगा, बल्कि आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment