[ad_1]
Last Updated:
Mukul Dev Family: मुकुल देव के अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड सितारों को सदमा लगा है. वे लंबे वक्त से दोस्तों और करीबियों से दूर थे. एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए करीबी और दोस्त जुट रहे हैं. कहते हैं कि पत्नी से …और पढ़ें

नई दिल्ली: मुकुल देव के निधन की खबर ने उनके करीबियों को तोड़ दिया है. टीवी के दर्शक उन्हें ‘कहानी घर घर की’ और ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’ की वजह से याद करते हैं. उन्होंने कॉमेडी शो ‘घरवाली बाहरवाली’ में भी यादगार रोल निभाया था. दिवंगत एक्टर का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी क्रिमेटोरियम में शाम 5 बजे है. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

टीवी शोज के अलावा मुकुल देव ने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. लोग उन्हें सलमान खान की ‘जय हो’, सनी देओल की ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों की वजह से याद करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

मुकुल देव सिर्फ 54 साल के थे. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. वे अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में आईसीयू में भर्ती थे. एक्टर के दोस्त विंदू दारा सिंह और शिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने खुद को लोगों से दूर कर लिया था. लोगों से बातचीत करना बंद कर दी थी. सेहत के बारे में भी किसी चर्चा नहीं करते थे. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

मुकुल देव के करीबी उनके अजीब बर्ताव की वजह उस सदमे को मानते हैं, जो उनके माता-पिता के गुजरने, पत्नी से तलाक के बाद उन्हें मिला था. वे अचानक अकेले पड़ गए थे. मुकुल देव एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

दिल्ली में पले-बढ़े मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को हुआ था. ‘नवभारतटाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पिता असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे,जबकि अनूप कौशल एक शिक्षिका थीं. एक्टर के पिता ने 2019 में अंतिम सांस ली, तो उनकी मां भी नहीं रहीं. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

मुकुल को जो करीब से जानते हैं, वे बताते हैं कि एक्टर अपने माता-पिता के बहुत करीब थे. पत्नी से तलाक और बेटी से दूरी ने उन्हें तोड़ दिया था. मुकुल के भाई राहुल देव भी एक एक्टर हैं. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

दीपशिखा नागपाल ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे मिलते-जुलते कम थे. वे दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में भी बहुत कम एक्टिव रहते थे. उन्होंने 1996 में ‘दस्तक’ फिल्म ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने पायलेट के तौर पर नौकरी की है. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)

मुकुल 2005 में पत्नी शिल्पा देव से अलग हो गए थे, जिनसे उनकी एक बेटी है, जिनका नाम सिया है. वे सोशल मीडिया के जरिये अपनी बेटी को बर्थडे विश करते रहते थे. शिल्पा ने क्यों उन्हें छोड़ा था, किसी को नहीं पता, लेकिन उनकी पत्नी कभी वापस नहीं लौंटी. वे परिवार के साथ मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते थे. (फोटो साभार: Instagram@rahuldevofficial)
[ad_2]
Source link