[ad_1]
Last Updated:
Serial Killer Sohrab News: तिहाड़ जेल से फरलो पर रिहा हुआ खूंखार सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है. दो दिन पहले ही उसे तिहाड़ पहुंचना था. मगर, अपनी पत्नी से मिलने के बाद वह फरार हो गया.

तिहाड़ से फरलो मिलने के बाद फरार हुआ उत्तर प्रदेश का खूंखार सीरियल किलर सोहराब.
दोनों राज्यों की एजेंसियां अब सोहराब की तलाश में जुट गई हैं. सोहराब, जो लखनऊ के कुख्यात गैंगस्टर सलीम और रुस्तम का छोटा भाई है. 2005 में तीन हत्याओं के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. जेल प्रशासन ने बताया कि सोहराब को तीन दिन की फरलो दी गई थी, लेकिन वह लखनऊ में पत्नी से मिलने के बाद गायब हो गया.
फरलो क्या है?
फरलो एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें कैदियों को इमरजेंसी जैसे पारिवारिक जरूरतों के लिए, कुछ दिनों के लिए घर जाने की अनुमति दी जाती है. इस दौरान कैदियों को समयावधि के भीतर जेल में वापस लौटकर सरेंडर करना होता है. इसमें सजा में कमी नहीं होती है. हालांकि, सोहराब ने इस नियम का उल्लंघन कर फरार हो गया. तिहाड़ जेल प्रशासन ने प्रक्रिया के तहत तुरंत दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ को सूचित किया. पुलिस ने लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सोहराब की फरारी ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
[ad_2]
Source link