[ad_1]
Last Updated:
Noida Weather: नोएडा में शनिवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी चलने लगी और हल्की बारिश भी हो गई. आंधी इतनी खतरनाक थी कि धड़ाधड़ पेड़ गिरने लगे. एक कार तो बाल-बाल बची.

नोएडा में तेज हवाओं ने कहर मचाया. (फोटो साभारः ANI)
हाइलाइट्स
- नोएडा में तेज आंधी और बारिश से पेड़ गिरे.
- डीएनडी फ्लाईओवर पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित.
- अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की.
नोएडाः गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार दोपहर उस समय थोड़ी राहत मिली जब शहर में अचानक तेज बारिश और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी, लेकिन यह राहत कुछ ही देर में आफत में बदल गई. तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा के कई सेक्टरों और मुख्य सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए. गनीमत रही कि हादसे होने से टल गए. एक कार पर तो, रेड लाइट का पोल ही गिर गया.
सबसे बड़ी परेशानी डीएनडी फ्लाई ओवर पर देखने को मिली. जहां एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. इस वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य होने में काफी समय लग गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Traffic light pole fell after heavy rainfall accompanied by wind.
Visuals from Noida’s DM Chowk. pic.twitter.com/3vlxRIHdnM
— ANI (@ANI) May 17, 2025
[ad_2]
Source link