[ad_1]
ये कहानी है एक्टर मुराद की जिन्हें आपने मुगल-ए-आजम से लेकर कई बड़ी फिल्मों में देखा. उनके बेटे रजा मुराद हैं जो आज के समय में हिंदी सिनेमा के बड़े विलेन के रूप में जाने जाते हैं. हालिया इंटरव्यू में रजा मुराद ने बताया कि उनके पिता ने कैसे तंगी का समय देखा था. एक्टर मुराद ऐसे स्टार थे जिन्होंने 500 फिल्मों में काम किया था.
फोटो साभार@timelessindianmelodies
उन्होंने दो बीघा जमीन, मुगल-ए-आजम, अंदाज जैसी फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं, हॉलीवुड प्रोजेक्ट टार्जन गोज टू इंडिया में भी काम किया. मगर इसके बावजूद उन्होंने बहुत गरीबी देखी. ‘फिल्मी टॉक’ को दिए इंटरव्यू में रजा मुराद ने पिता को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और उनके परिवार ने मुश्किल वक्त देखा है.
मजबूरी में रहे किराए के घर में
रजा मुराद ने कहा, ‘हम जब पैसे कमाते हैं तो अपनी सेविंग और बुढ़ापे के बारे में सोचना चाहिए. सोचिए इस इंडस्ट्री में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के पास भी घर है. क्योंकि सभी जानते हैं कि इनकम कभी भी बंद हो सकती है. ये कोई सरकारी नौकरी तो नहीं. आखिर आपको किसी के सामने भीख क्यों मांगनी चाहिए. मैं किसी का नाम नहीं लेता. लेकिन ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने खूब गोल्ड डेज देखे और पानी की तरह पैसा बहाया. मगर फिर मजबूरी में किराए के घर में रहना पड़ा. गाड़ी छोड़िए ऑटो से ट्रेवल करना पड़ा.’
इसके बाद रजा मुराद ने अपने पिता हामिद अली मुराद का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि बहुत सारे सितारे ऐसे हुए जिन्होंने बचत करना नहीं सीखा. तभी तो 50-60 के दशक में ऐसे कई सितारे हुए जिन्होंने करियर में खूब सफलता देखी लेकिन बुढ़ापे में पाई पाई को मोहताज होना पड़ा. वजह ये थी कि उन्होंने भविष्य की कोई प्लानिंग ही नहीं की. ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन जीवन यही है कभी भी चक्का घूम सकता है.
नहीं थी कार तक
रजा मुराद ने कहा कि उन्होंने खुद ये सब देखा है. ‘मेरे पिता ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन हमारे पास कभी कार नहीं थी. हम किराए के मकाम में रहते थे. इसलिए मैं जब काम करने लगा तो मैंने सबसे पहले घर खरीदा. हम सब चीजें अपने बड़ों से सीखते हैं. मैं यहां अपने पिता को नीचा नहीं दिखाना चाहता लेकिन ये कहना चाहता हूं कि उन्होंने जैसा जीना चाहते थे वैसा जीवन जीया.’
बता दें रजा मुराद के पिता हामिद अली मुराद, जिन्हें मुराद नाम से जाना जाता है. उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके नाम विश्व रिकॉर्ड भी है कि वह 300 फिल्मों में जज की भूमिका निभाते नजर आए. उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो वह आन, अंदाज, अनमोल घड़ी, दिलवाला, दो बीखा जमीन, मुगल-ए-आजम (दिलीप कुमार के साथ), नजमा से लेकर औलाद जैसी फिल्मों में नजर आए.
[ad_2]
Source link