[ad_1]
Last Updated:
Delhi News: देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहती है. इसके बावजूद कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे पुलिस के साथ ही आमलोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही…और पढ़ें

दिल्ली में फ्रॉड का गंभीर मामला सामने आया है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर चीन से ऑपरेट हो रहे साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हुए थे. इन अभियानों में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, फर्जी निवेश ऐप्स, टेलीग्राम चैनलों और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है. उत्तर-पश्चिम जिला साइबर पुलिस स्टेशन ने पवन और मंकीरात ढिल्लों नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर 21 लाख रुपये की ठगी की.
इंटरस्टेट रैकेट
टेलीग्राम से कॉन्टैक्ट
पुलिस ने आगे बताया कि ये आरोपी भी चीन स्थित एक टेलीग्राम संचालक के संपर्क में थे और ठगी की रकम को तत्काल यूएसडीटी में बदलकर विदेशी खातों में भेजते थे. इन दोनों मामलों से यह साफ है कि साइबर फ्रॉड नेटवर्क अब न केवल हाई-टेक हो चुके हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय अपराधियों से भी जुड़े हैं. दिल्ली पुलिस की त्वरित और तकनीकी दक्षता के चलते इस जाल को बेनकाब किया जा सका. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या निवेश ऑफर से पहले सत्यापन करने की अपील की है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link