[ad_1]
Last Updated:
Hill station like places in Delhi: अक्सर दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर घूमना पसंद करते हैं. लेकिन जब से मानसून शुरू हुआ है तब से पहाड़ों पर भूस्खलन, बाढ़ या बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. अगर आपने पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाया हुआ था तो इरादा बदल लें. दिल्ली के आसपास ऐसी कई लोकेशन हैं जो हिल स्टेशन से कम नहीं हैं. आप यहां की नेचुरल ब्यूटी को एंजॉय कर सकते हैं. बारिश में ये जगहें बेहद खूबसूरत लगती हैं.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दमदमा लेक है जो अरावली पहाड़ियों के बीच है. यह हरियाणा की सबसे बड़ी झीलों में से एक है. वीकेंड पर यहां घूमा जा सकता है. चारों तरफ फैले पहाड़, हरियाली और झील में बोटिंग आपको हिल स्टेशन का एहसास कराएगी. यहां कई रिजॉर्ट भी हैं जहां आप ठहर सकते हैं. इस झील को 1947 में अंग्रेजी ने बारिश के पानी को जमा करने के लिए बनाया था. यहां आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं. (Image-Canva)

फरीदाबाद दिल्ली-एनसीआर में आता है. यह भी अरावली हिल्स पर है. बारिश के दिनों में यहां की हरियाली और बरसाती झरने इस जगह को स्वर्ग बना देते हैं. यहां के अनंगपुर गांव में पहाड़ों के बीच से मानसून में झरना बहने लगता है. यहीं नहीं मोहब्ताबाद गांव में भी ऐसी ही नजारा देखने को मिलता है. शहर की बड़खल झील भी अद्भुत लगती है. (Image-Canva)

हरियाणा में ही मोरनी हिल्स भी है. यह इस राज्य का एकमात्र ऑफिशियल हिल स्टेशन है जो दिल्ली से लगभग 270 किमी दूर है. यहां की हरियाली और कम भीड़ आपका दिल जीत लेगी. यह एक ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां भी एक झील है जहां आप पहाड़ों के बीच बोटिंग का मजा ले सकते हैं. यहां कई होटल और रिजॉर्ट हैं, जहां आप वीकेंड पर रूककर इस जगह को सुकून से देख सकते हैं. (Image-Canva)

मानेसर गुरुग्राम जिले में आता है. अधिकतर लोग इसे इंडस्ट्रियल इलाका समझते हैं लेकिन यहां प्रकृति का सौंदर्य भी छुपा हुआ है. यह भी अरावली हिल्स पर है. अगर पहाड़ों पर ट्रैकिंग का मन बना रहे थे तो आप मानेसर में भी इस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. यहां रॉक क्लाइबिंग या साइकिलिंग भी की जा सकती है. (Image-Canva)

नीमराना दिल्ली-जयपुर हाईवे के बीच पड़ता है. यह राजस्थान का ऐतिहासिक शहर है जो अलवर जिले में आता है. यहां का नीमराना फोर्ट दुनियाभर में मशहूर है जिसे 15वीं शताब्दी में बनाया गया. यह एक हेरिटेज होटल है. यह जगह पहाड़ी इलाका है जहां बारिश में चारों तरफ हरियाली रहती है. यहां रानी की बावली भी है जो 12 मंजिल की है. नीमराणा में जिपलाइन का भी लुत्फ लिया जा सकता है. (Image-Canva)

दिल्ली के पास 248 किलोमीटर दूर पर नाहन हैं. यह हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ हिल स्टेशन है. यहां पहुंचने का रास्ता मैदानी है इसलिए आपको लैंडस्लाइड जैसी दिक्कत नहीं देखने को मिलेगी. यहां का खूबसूरत नजारा आप कभी भूल नहीं पाएंगे. यहां के घने जंगल और रेणुका लेक इस जगह को खास बनाते हैं. (Image-Canva)
[ad_2]
Source link