Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

करिश्मा कपूर की एक्स हसबैंड संजय कपूर का हाल ही में निधन हुआ है. हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. इस शादी में एक ऐसा एक्टर भी आया था,जिससे कभी उनकी शादी होने वाली थी. वह आज तक कुंवारा है.

दुल्हन बनी खड़ी थीं करिश्मा कपूर, सुपरस्टार ने सरेआम चूम लिया हाथ, कभी इन्हीं से होने वाली थी एक्ट्रेस की शादी

नई दिल्ली. संजय कपूर से शादी से पहले करिश्मा की सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका. एक और स्टार था, जिसके साथ करिशमा की शादी होने वाली थी. एक्ट्रेस की शादी में ये स्टार आया और सरेआम उसने करिश्मा का हाथ चूम लिया था.

akshaye khanna, akshaye khanna News, akshaye khanna Birthday, Akshaye Khanna age, Vinod Khanna Son, Akshaye Khanna marriage, Akshaye Khanna Love life, Akshaye Khanna love for CM J Jayalalithaa, Akshaye Khanna-Aishwarya Rai, Akshaye Khanna-Shriya Saran, Akshaye Khanna-Tara Sharma, Akshaye Khanna-Rhea Sen, Akshaye Khanna-Urvashi Sharma, akshaye khanna comeback, अक्षय खन्ना, अक्षय खन्ना का बर्थडे, अक्षय खन्ना क्यों हैं कुवांरे, अक्षय खन्ना किस सीएम को करना चाहते थे डेट

वो टैलेंटेड एक्टर कोई और नहीं अक्षय खन्ना थे. करिश्मा और अक्षय कभी अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा में रहे थे.बताया जाता है कि करिश्मा के पिता ने इस रिश्ते को हरी झंडी दे दी थी. वहीं जब करिश्मा की शादी में अक्षय खन्ना पहुंचे तो उनके चेहरे पर चोड़ी मुस्कान थी.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की साल 2003 में हुई शादी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता अक्षय खन्ना करिश्मा कपूर का हाथ चूमते हुए उन्हें शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

Karisma Kapoor, Karisma Kapoor life story, Karisma Kapoor Abhishek Bachchan engagement, Karisma Kapoor breakup, Abhishek Bachchan breakup, Karisma Kapoor trauma, Kapoor family support, Amitabh Bachchan statement, करिश्मा कपूर, संजय कपूर की शादी, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय की शादी

संजय कपूर के अचानक निधन के बाद उनका ये वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई है. लोग उनके रिश्ते के बारे में सर्च करने लगे हैं.

Sunjay Kapoor, संजय कपूर, Karisma Kapoor, karisma kapoor father revealed actress did not want to marry again, randhir kapoor said karisma did not want to marry again, करिश्मा कपूर, Sanjay Kapoor death reason, संजय कपूर का निधन, Karisma Kapoor ex-husband, करिश्मा कपूर पूर्व पति,

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं और संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेस मैन. उनकी शादी बेहद काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें सलमान खान, गोविंदा, अमरीश पुरी, तब्बू, विवेक ओबेरॉय और खन्ना ब्रदर्स (अक्षय और राहुल) जैसे सितारे शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि करिश्मा और अक्षय ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की. लेकिन मीडिया में उन दोनों की नजदीकियों की खूब चर्चा रही. कहा जाता है कि अजय देवगन से अलग होने के बाद करिश्मा की नजदीकियां अक्षय खन्ना से बढ़ीं, खासकर एक फोटोशूट के दौरान तो दोनों काफी करीब आ गए थे.

Karisma Kapoor, Karisma Kapoor life story, Karisma Kapoor Abhishek Bachchan engagement, Karisma Kapoor breakup, Abhishek Bachchan breakup, Karisma Kapoor trauma, Kapoor family support, Amitabh Bachchan statement, करिश्मा कपूर, संजय कपूर की शादी, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय की शादी

यहां तक कि करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने अक्षय के पिता विनोद खन्ना के सामने शादी की बात भी रखी थी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते के खिलाफ थीं क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी अपने करियर पर फोकस करे.

बाद में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की, जो 2016 में तलाक के साथ खत्म हुई. हालांकि दोनों ने तलाक के बाद भी अपने बच्चों के लिए एक सुलझा हुआ रिश्ता बनाए रखा. हाल ही में 12 जून 2025 को संजय कपूर का निधन हो गया है.

homeentertainment

दुल्हन बनी खड़ी थीं करिश्मा कपूर, सुपरस्टार ने सरेआम चूम लिया हाथ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment