Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी नहीं पता था कि उन्हें अपने पिता के दोस्त की बेटी से ही प्यार हो जाएगा और बाद में वे शादी भी कर लेंगे. आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

दो परिवार दोस्ती बढ़ाने में लगे थे… तभी भारतीय क्रिकेटर का बदला मन, विंग कमांडर की बेटी से हो गया प्यार

भारतीय क्रिकेटर को विंग कमांडर की बेटी से हो गया था प्यार.

नई दिल्ली. प्यार किसे कब हो जाए, ये सच में हमें भी नहीं पता होता. कब किस लड़के या लड़की पर आपका दिल आ जाए ये आप भी तय नहीं कर पाएंगे. ऐसा ही कुछ साल पहले भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के साथ भी हो चुका है. उन्हें भी नहीं पता था कि उन्हें अपने पिता के दोस्त की बेटी से ही प्यार हो जाएगा और बाद में वे शादी भी कर लेंगे. आइए जानते हैं राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी.

राहुल द्रविड़ का जन्म वैसे तो इंदौर में हुआ था. उनके पिता वहीं जॉब करते थे. लेकिन बाद में उनके पिता नागपुर आ गए थे और साथ में राहुल द्रविड़ भी आए थे. राहुल के पिता और विजेता पेंढारकर (राहुल की वाइफ) के पिता शुरू से ही अच्छे दोस्त थे. विजेता के पापा विंग कमांडर थे, जिनकी पोस्टिंग भी नागपुर ही थी. तो बस दोनों परिवार नागपुर में रहते हुए धीरे धीरे आपस में घुलने मिलने लगा. इसी दौरान राहुल को भी विजेता से प्यार हो गया.

राहुल विजेता से बेहद प्यार करने लगे थे और उनसे मिलने का बहाना ढूंढा करते थे. दोनों का परिवार आखिरकार समझ गया था कि विजेता और राहुल एक दूसरे को पसंद करते हैं. उन्होंने भी देरी नहीं की और दोनों की शादी 2002 में तय की. लेकिन राहुल 2003 के विश्व कप में बिजी थे इसलिए शादी को विश्व कप के बाद करवाने का फैसला किया गया. राहुल ने विजेता से साल 2003 में 4 मई को शादी की थी.

राहुल द्रविड़ को “द वॉल” के नाम से जाना जाता है, भारत के सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक हैं. राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24,208 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने इंटरनेशनल करियर में टेस्ट में कुल 13288 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में 10889 और टी20 में 31 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने साल 1996 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया था. अक्टूबर 2005 में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में भी नियुक्त किए गए थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

दो परिवार दोस्ती बढ़ाने में लगे थे… तभी भारतीय क्रिकेटर को हुआ प्यार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment