[ad_1]
Last Updated:
रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर का टीजर आउट हो गया है. यह टीजर उनके 40वें बर्थडे पर लॉन्च हुआ है. इस स्पाई एक्शन फिल्म में रणवीर का लुक काफी भयानक दिख रहा है. धुरंधर में अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकार है.

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह को वायलेंस के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. जिस एक्ट्रेस संग वह रोमांस कर रहे हैं, वह उनकी उम्र की आधी है. यानी वह 20 साल की एक्ट्रेस है. यह एक बहुत ही प्रतिभाशाली एक्टर की बेटी हैं. इस एक्ट्रेस कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

20 साल की इस एक्ट्रेस ने एक ब्लॉकबस्टर में तो ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस का नाम सारा अर्जुन है. ‘धुरंघर’ में एकमात्र एक्ट्रेस सारा अर्जुन नजर आ रही हैं. सारा, एक्टर अर्जुन की बेटी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

राज अर्जुन ने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘थलाइवी’ समेत कई फिल्मों में लीड और अहम रोल निभाए हैं. सारा की मां सान्या अर्जुन हैं, जो सारा के सारे काम और करियर को मैनेज करती हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सारा अर्जुन ने कम उम्र में ही अपनी पहचान बना ली थी. गुल्टे के मुताबिक, सारा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बाल कलाकार रह चुकी हैं. 2023 में जब वह 18 साल की थी, तब उन्होंने 10 करोड़ रुपए तक कमाए.

सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को मुंबई में हुआ था. वह जब बोल भी नहीं पाती थीं, तबसे उन्होंने शोबिज में कदम रखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी, और पांच साल की उम्र तक 100 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी थीं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सारा अर्जुन ने मैकडॉनल्ड्स और मैगी जैसे बड़े ब्रांडों से लेकर डिटर्जेंट और चॉकलेट के विज्ञापनों में काम किया और घर-घर में पहचान बनाई. सारा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2011 में आई तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से डेब्यू किया. वह 6 साल की थीं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सारा अर्जुन ने तमिल सिनेमा में दिल जीतने के बाद, हिंदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. वह हिंदी फिल्मों जैसे ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज़्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ में नजर आईं. उन्होंने ‘सैवम’, ‘सिलु करुपट्टी’ और मणि रत्नम की महाकाव्य द्वंद्वयुद्ध ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 और 2 में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.(फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

पीएस 1 और 2 में सारा अर्जुन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. सारा अर्जुन ने अलग-अलग भाषाओं में इमोशनल और चैलेंजिंग रोल निभाए. अब वह ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह संग रोमांस करते दिख रही हैं.

‘धुरंधर’ एक एक्शन-स्पाई फिल्म है जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. यह बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह उनके करियर के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
[ad_2]
Source link