Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अश्विन की मां चित्रा ने धोनी की 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 54 रनों की पारी को महत्वपूर्ण बताया, जिससे CSK नॉकआउट में पहुंची और अश्विन ने विकेट लेकर खिताब जीता.

धोनी क्रेडिट लेते नहीं, मिल जाता है, दिग्गज की मां ने कबूला- ‘अगर धोनी न होते तो…’

अश्विन की मां ने धोनी को दिया पूरा क्रेडिट.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अश्विन की मां चित्रा रविचंद्रन का मानना है कि एमएस धोनी ने उनके बेटे के करियर में बड़ी भूमिका निभाई है. न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और भारत के लिए कप्तानी करते हुए, बल्कि बल्लेबाजी करते हुए भी. CSK के यूट्यूब चैनल पर उनके खिलाड़ी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द मेकिंग ऑफ’ के तीसरे एपिसोड में चित्रा ने धोनी की 29 गेंदों में 54 रनों की पारी को याद किया. जो साल 2010 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली थी.

अश्विन की मां चित्रा ने इंटरव्यू में कहा, “मुझे कहना होगा कि CSK ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. क्योंकि एमएस धोनी की उस पारी से CSK उस सीजन के नॉकआउट में पहुंची. उसके बाद, अश्विन ने विकेट लिए और हमने उस साल का खिताब जीता. बाकी इतिहास है.अगर हम किंग्स इलेवन पंजाब से हार जाते और अगर धोनी ने उस मैच में बड़ी पारी नहीं खेली होती, तो निश्चित रूप से अगर आप पूछते कि अश्विन कहां है, तो आपको माइक्रोस्कोपिक लेंस से देखना पड़ता.”

चित्रा ने आगे कहा, “हमें नहीं भूलना चाहिए कि IPL ने अश्विन की प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश किया. अश्विन की पत्नी, पृथी ने कहा, “तो, हम बस यही चाहते थे कि वह (अश्विन) ऐसी जगह जाए जहां वह खुश हो. और उन्होंने इतने सालों तक दबाव में खेला है, और उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है. 2025 ऑक्शन में अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ में शामिल किया गया था.

बता दें कि आईपीएल 2015 के प्लेऑफ से पहले अश्विन ने पहले ही 12 विकेट ले लिए थे. जिसमें धर्मशाला के उस मैच में PBKS के खिलाफ कुमार संगकारा को बोल्ड करना शामिल था. सेमीफाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अश्विन ने एंड्रयू साइमंड्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया और फाइनल में 24 रन देकर चार ओवर का किफायती स्पेल डाला. अश्विन 2015 तक CSK के लिए खेले और उनके सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक बने थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

धोनी क्रेडिट लेते नहीं, मिल जाता है, दिग्गज की मां ने कहा- अगर धोनी न होते…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment