[ad_1]
Last Updated:
Tips and Tricks: बिहार में बेतिया की ब्यूटी एक्सपर्ट नेहा ने गर्मियों में स्किन समस्याओं के लिए किचन की चीजों से समाधान बताया है. उन्होंने कहा कि शहद-नींबू से टैनिंग, फिटकरी से ग्लो, बेसन-दही से मुलायम त्वचा और…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शहद और नींबू से टैनिंग दूर करें.
- फिटकरी और शहद से चेहरे पर ग्लो लाएं.
- आलू और नींबू से पिंपल और काले घेरे हटाएं.
पश्चिम चंपारण: गर्मियों में टैनिंग, चेहरे पर डेड सेल्स, स्किन डीहाइड्रेशन और पिंपल जैसी समस्या कई गुना बढ़ जाती है. जिसके समाधान के लिए आपको तरह तरह के क्रीम और फेस वॉश का इस्तेमाल करना पड़ता है. इससे चेहरे की समस्या का समाधान हो ना हो, साइड इफेक्ट का खतरा जरूर बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम आपको किचन में रखी कुछ खास चीजों के इस्तेमाल से चेहरे की हर एक समस्या का सॉलिड और प्रमाणित समाधान बताएंगे. यह जानकारी बेतिया की ब्यूटी एक्सपर्ट नेहा ने दी है, जिन्हें इस क्षेत्र में करीब एक दशक का अनुभव है.
बकौल नेहा, यदि कोई महिला या पुरुष टैनिंग की समस्या से बहुत परेशान है, तो उसे प्रभावित स्थान पर शहद और नींबू के रस का मिश्रण लगाना चाहिए. आप एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें और फिर उसे टैनिंग वाले भाग पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. समय पूरा होने पर फिर आप उसे ठंडे पानी से साफ कर लें. ध्यान रहे कि शहद और नींबू के रस से तैयार मिश्रण को लगाने से पहले प्रभावित स्थान को अच्छे से साफ करना जरूरी है.
टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऊपर में बताए गए नुस्खे के तुरंत बाद प्रभावित स्थान पर शहद और चीनी से स्क्रब करना चाहिए. इससे आपकी त्वचा के डेड सेल्स का सफाया हो जाएगा और स्किन बेहद साफ दिखेगा. ध्यान रहे कि स्क्रब करने का तरीका एकदम जेंटल होना चाहिए.
यदि आप स्किन पर ग्लो लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी सी फिटकरी का चूर्ण बना लेना है और फिर उसमें एक चम्मच शहद मिला कर त्वचा पर लेप लगा लेना है. करीब 10 से 15 मिनट तक छोड़ने के बाद जब आप अपनी त्वचा को ठंडे पानी से साफ करेंगे, तो पाएंगे कि निखार स्पष्ट रूप से दिख रहा है.
अधिकांश लोगों की ये चाहत होती है कि उनकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेट रहे. हालांकि साबुन लगाने के बाद स्किन बेहद ड्राई तथा हार्ड हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप शरीर पर बेसन, दही और शहद के मिश्रण का लेप लगाएं. जब भी आप नहाने जाएं, तो उस समय शरीर पर साबुन न लगाकर, बेसन, दही और शहद के मिश्रण का लेप लगाएं और उसे करीब 20 मिनट तक छोड़ दें. समय पूरा होने के बाद लेप को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से स्किन बेहद मुलायम और मॉश्चराइज्ड होती है.
नेहा की माने तो, चेहरे से पिंपल्स और काले घेरे को खत्म करने के लिए आलू के जूस के साथ नींबू के रस के मिश्रण का उपयोग करना चाहिए. चेहरे को अच्छे से साफ कर, पिंपल्स और काले घेरे वाले भाग पर कच्चे आलू से निकाले गए जूस और एक चम्मच नींबू के रस के मिश्रण को लगाएं. करीब 20 मिनट तक छोड़ने के बाद फिर उसे ठंडे पानी से साफ कर लें. ऐसा करने से पिंपल्स, एक्सेस ऑयल और काले घेरे की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो सकेगा.
[ad_2]
Source link