Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

नीतू कपूर ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही है. खुद जानी-मानी एक्ट्रेस का तो सपना था कि वह उन्हें पर्दे पर रोमांस करते हुए देखे. लेकिन, एक्ट्रेस के डेब्यू से पहले नीतू एक्टिंग…और पढ़ें

नीतू को रोमांस करते देखना चाहती थी एक्ट्रेस, सनी देओल संग हिट थी जोड़ी, ऋषि कपूर की रह चुकी हीरोइन

ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू कपूर के साथ 12 फिल्मों में काम किया था.

हाइलाइट्स

  • नीतू से जुड़ा था इस एक्ट्रेस का सपना.
  • डेब्यू करते ही टूटा.
  • 80 के दशक में दी कई ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली. ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. कई फिल्मों में तो उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन कपूर परिवार की रीत के मुताबिक नीतू ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. हाल ही में पूनम ढिल्लों ने खुलासा किया है कि उनका ऋषि और नीतू का पर्दे पर रोमांस देखने का सपना अधूरा रह गया.

पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में उनके किरदारों को भी काफी पसंद किया गया है. पूनम ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. खासतौर पर उनकी खूबसूरती की वजह से उन्हें रोमांटिक रोल ज्यादा ऑफर होते थे. एक्ट्रेस अपनी बात भी हमेशा बड़े ही सलीके से रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एएनआई के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह नीतू को पर्दे पर रोमांस करते देखना चाहती थीं.

अधूरा रह गया सपना

इंडस्ट्री से ब्रेक लेने से पहले नीतू सिंह की आखिरी फिल्म 1983 में आई फिल्म ‘गंगा मेरी मां’ थी. बातचीत में पूनम ढिल्लों ने उन दिनों का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि जब तक वे इंडस्ट्री में आईं, नीतू कपूर पहले ही इंडस्ट्री से दूर हो चुकी थीं. ‘सोहनी महिवाल’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं इंडस्ट्री में आई, तब उनकी शादी हुई ही थी. नीतू ने लगभग एक्टिंग छोड़ दी थी. मैं शादी में शामिल हुई थी और तब मैं फिल्मों में आई ही थी, लेकिन मैं उनका रोमांस नहीं देख पाई, क्योंकि मैं उस समय इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थी’.

पूनम ढिल्लों ने ऋषि कपूर के साथ ‘ये वादा रहा’, ‘बीवी ओ बीवी’ और ‘जमाना’ जैसी फिल्मों में काम किया था.

कपूर परिवार करता है काफी खातिरदारी

पूनम ढिल्लों ने ऋषि कपूर के साथ ‘बीवी ओ बीवी’ फिल्म की शूटिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि माहौल सकारात्मक और गर्मजोशी से भरा रहता था. यह कपूर परिवार की उदारता के कारण था. पूनम ने कपूर परिवार की मेहमाननवाजी की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि कपूर परिवार अक्सर पंजाबी खाना परोसता. एक्ट्रेस ने कहा कि वे जब भी उनके घर जातीं तो अक्सर नीतू कपूर खुद खाना बनातीं और प्यार से परोसती थीं.

‘सोनी महिवाल’ में बनी सनी देओल की हीरोइन

आपको बता दें कि साल 1984 में, पूनम ढिल्लों ने फिल्म ‘सोनी महिवाल’ में काम किया था. इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आए थे.ये पंजाबी फोक ट्रेजडी पर बनी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित रही. जिसने उस जमाने में 7.2 करोड़ का बिजनेस किया जो आज के समय में 150 करोड़ रुपये के आस-पास बैठती है.

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

नीतू को रोमांस करते देखना चाहती थी एक्ट्रेस, सनी देओल संग हिट थी जोड़ी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment