[ad_1]
Last Updated:
Noida News: अगर आप नोएडा में कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. नोएडा अथॉरिटी ने ‘होजिएरी कॉम्प्लेक्स स्कीम’ के तहत नई कमर्शियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है। इस योजना मे…और पढ़ें

कुछ दिन ही बाकी जल्द करें आवेदन, छोटे और बड़े प्लॉट की स्कीम का उठाएं फायदा, ये
सुमित राजपूत/नोएडा: अगर आप नोएडा में निवेश की सोच रहे हैं या कहें कि खासकर कमर्शियल प्रॉपर्टी खीरदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नोएडा अथॉरिटी ने एक नई कमर्शियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है, जिसमें इच्छुक निवेशक 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह योजना ‘होजिएरी कॉम्पलेक्स स्कीम’ के तहत चलाई जा रही है. इस प्लॉट स्कीम में नोएडा के सेक्टर 39, 40, 69, 80, 82 और 84ए में छोटे से लेकर बड़े आकार के कमर्शियल प्लॉट प्राधिकरण सेल करेगा.
इस स्कीम में 18 से 300 स्क्वायर मीटर तक के प्लॉट शामिल हैं, छोटे व्यवसायियों से लेकर बड़े कारोबारियों तक, हर किसी के लिए इसमें विकल्प मौजूद हैं. नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.
योजना के अंतर्गत, हर प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइस तय किए गए है, जिसके आधार पर बोली लगाई जाएगी. इच्छुक निवेशकों को आवेदन के समय 11800 रुपये प्रोसेसिंग फीस और प्लॉट की रिजर्व प्राइस की 10% राशि जमा करनी होगी. साथ ही, इस प्रक्रिया में 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान भी जरूरी है. इसके साथ ही इस स्कीम में भाग लेने के लिए 26 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य होगा. इसके बाद 27 जून को यह स्कीम बंद हो जाएगी.
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, योजना में शामिल 13 कमर्शियल प्लॉटों का आवंटन बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. जो आवेदक जिस प्लॉट के लिए सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे वही प्लॉट अलॉट कर दिया जाएगा. प्राधिकरण के आलाधिकारियों की माने तो इस योजना के सफल आयोजन के बाद जल्द ही बड़े साइज के कमर्शियल प्लॉट भी बाजार में लाने की योजना है. अधिक जानकारी के लिए आप प्राधिकरण की वेबसाइट www.noidaauthorityonline.in पर विजिट कर सकते हैं.
[ad_2]
Source link