Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईफोन से बनी हॉलीवुड फिल्म? सुनकर यकीन नहीं होगा, लेकिन इस फिल्म ने ये कर दिखाया है! डैनी बॉयल की इस हॉरर थ्रिलर को पूरी तरह फोन पर शूट किया गया है और अब ये भारत में रिलीज हो चुकी है.

न कैमरा, न सेटअप… 600 करोड़ से ऊपर के बजट में तैयार बनी थी ये फिल्म, इस छोटी सी चीज पर हुई शूट

ऐसे शूट हुई फिल्म…(फोटो साभार- file photo)

हाइलाइट्स

  • iPhone कैमरे से शूटिंग
  • स्मार्टफोन ने किया कमाल
  • ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता डैनी बॉयल
मुंबई : क्या आपने कभी सोचा है कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म सिर्फ एक स्मार्टफोन से शूट की जा सकती है? वो भी कोई छोटी फिल्म नहीं, बल्कि हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर-एक्शन फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट! टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी के इस अनोखे मेल ने एक नया इतिहास रच दिया है और इसका नाम है 28 Years Later.

पॉपुलर हॉलीवुड हॉरर-एक्शन फ्रेंचाइजी 28 Days Later का तीसरा पार्ट ‘28 Years Later’ हाल ही में भारत में रिलीज हुआ है. ये फिल्म 28 Days Later और 28 Weeks Later की कहानी को आगे बढ़ाती है, जहां एक बार फिर Rage Virus के खतरनाक म्युटेशन से दुनिया तबाही के कगार पर है.

डायरेक्टर डैनी बॉयल का टेक एक्सपेरिमेंट

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता डैनी बॉयल ने, जो पहले भी इस सीरीज के पहले पार्ट को बना चुके हैं. इस बार उन्होंने कहानी के साथ-साथ फिल्म की टेक्निकल साइड पर भी बड़ा एक्सपेरिमेंट किया- पूरी फिल्म को शूट किया गया है iPhone 15 Pro Max पर!

iPhone कैमरे से शूटिंग

आईफोन पर शूटिंग का फैसला जितना बोल्ड था, उतना ही शानदार निकला इसका विजुअल आउटपुट. हर सीन, हर एंगल और कैमरा मूवमेंट इतनी सफाई से कैप्चर किए गए हैं कि यकीन कर पाना मुश्किल है कि इसे किसी प्रोफेशनल कैमरे से नहीं, बल्कि एक फोन से शूट किया गया है. ये मूवी टेक्नोलॉजी और सिनेमाई विजन का बेहतरीन उदाहरण बन गई है.

डैनी बॉयल और लेखक एलेक्स गार्लैंड की ये जोड़ी करीब 20 साल बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए एक साथ आई है. 28 Years Later न सिर्फ एक पुरानी कहानी को आगे बढ़ाता है, बल्कि दिखाता है कि कैसे सीमित संसाधनों के साथ भी बड़ा काम किया जा सकता है बस आइडिया दमदार होना चाहिए.

homeentertainment

न कैमरा, न सेटअप… 600 करोड़ से ऊपर के बजट में तैयार हुई थी ये फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment