Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pankaj jha: अभिनेताओं के बारे में आम धारणा होती है कि उनका रहन-सहन काफी बेहतरीन होता है. ऐसे में जब पता चलता है कि….

X

‘पंचायत’ के विधायक पंकज झा को बहुत पसंद है ये खाना, मजदूरों को लेकर कह गए बड़ी बात

सहरसा स्थित अपने आवास पर बैठे अभिनेता पंकज झा

सहरसा: नुक्कड़ नाटक करते-करते पंकज झा की एंट्री कब फिल्मी दुनिया तक पहुंच गई यह अंदाजा उन्हें भी नहीं था. अक्सर खान-पान को लेकर अभिनेता काफी सुर्खियों में रहते हैं लेकिन पंकज झा का खान-पान बाकियों से काफी अलग है. उनके खान-पान के बारे में सुनकर आप भी कहेंगे क्या वाकई कोई एक्टर यह खाना खा सकता है. लोकल 18 से खास बातचीत में पंकज झा ने अपने खान-पान को लेकर बताया कि उन्हें बासी रोटी के साथ नमक, तेल और अचार खाना बेहद पसंद है. मुंबई में भी अक्सर इस तरह के व्यंजन को वो बड़े चाव से खाते हैं. उन्हें यह खाना काफी अच्छा लगता है.

पंकज ने बताया कि इससे पुरानी बातें और पुराना दौर याद आता है.  ख्यालों में बचपन का दौर आना शुरू हो जाता है. आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई ओटीटी की मशहूर वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन पहले दो सीजन से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जब से यह शो रिलीज हुआ तब से ट्रेंड में बना हुआ है. इस बीच दबंग विधायक प्रधान का रोल निभाने वाले एक्टर पंकज झा के अभिनय की भी खूब तारीफ की जा रही है.

पंचायत वेब सीरीज के विधायक का रोल निभाने वाले पंकज झा इन दिनों अपने घर सहरसा पहुंचे हुए हैं. सहरसा के नया बाजार स्थित अपने आवास पर उन्होंने लोकल 18 से खास बातचीत की जहां उन्होंने अपने फिल्म में किरदार और मजदूरों की पीड़ा साझा की.

इस बीच पंकज झा ने एक फोटो साझा किया जिसमें उन्होंने यह दिखाया कि वह किस तरह से मजदूर के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि यह मजदूर नहीं है. मजदूर डॉक्टर और इंजीनियर हैं जो अपने आप को बेच रहे हैं. वो मजदूर हैं. यह लोग सच्चे इंसान हैं जो दिन भर काम करते हैं और शाम को मेहनतनामा उन्हें मिलता है. यही रियल हीरो हैं. इन लोगों की वजह से ही पूरी दुनिया टिकी हुई है और मुझे ऐसे लोगों से मिलने में काफी मजा आता है. कभी मजदूर के घर का खाना खाकर देखिए कितना अच्छा लगता है. उस खाने में इतना स्वाद होता है कि बड़े-बड़े होटल रेस्टोरेंट भी फेल हैं. मेरे लिए मुंबई सहरसा जैसा है.

homebihar

‘पंचायत’ के विधायक पंकज झा का फेवरेट है ये खाना, मजदूरों को लेकर कही यह बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment