Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से किया था. डेब्यू के बाद ‘त्यागी’ (1992), ‘पायल’ (1992) और ‘घर आया मेरा परदेसी’ (1993) जैसी फिल्मों में भी वो नजर आई थीं. लेकिन पति के लिए उन्होंने बना …और पढ़ें

पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8’

कभी नहीं मिली डेब्यू जैसी सफलता

हाइलाइट्स

  • भाग्यश्री ने पति संग ‘मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8’ देखी.
  • भाग्यश्री ने थिएटर में फिल्में देखने की सलाह दी.
  • भाग्यश्री की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

नई दिल्ली. फ्लॉप फिल्में देने के बाद भाग्यश्री ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह भोजपुरी फिल्मों में भी किस्मत आजमाती नजर आईं. उनकी भोजपुरी फिल्मों की बात की जाए तो वो रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. वो ‘जनम जनम के साथ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन, यहां भी उनका कुछ खास एक्टिंग करियर नहीं रहा.

इडंस्ट्री की जानी माननी एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय के साथ टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन: इम्‍पॉस‍िबल – द फाइनल रेकनिंग’ देखी और अपने अनुभव को साझा करते हुए इसे मजेदार बताया. उनकी पोस्ट भी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

सुहागरात की दास्तां पर लिखा गया हिट गाना, 1996 में जिसने मचा दिया था तहलका, सनी देओल ने तो लूट ली सारी लाइमलाइट

फिल्मों को लेकर फैंस को दी सलाह

भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह अपने पति हिमालय के साथ नजर आ रही हैं. शेयर की गई फोटोज में भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, ‘डेट नाइट… मूवी नाइट! पॉपकॉर्न के बिना फिल्म देखने का मजा अधूरा ही लगता है, है ना?

आजकल ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो अलग ही होता है. कोई ऐसी फिल्म चुनिए जिसे देखने का मन हो और थोड़ा वक्त निकालकर थिएटर जाकर जरूर देखिए.’

नाइट आउट के बारे में बयां की फीलिंग्स

अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘वैसे भी, ये एक ऐसा नाइट आउट होता है जो रोज की उबाऊ जिंदगी से थोड़ा हटकर होता है. साथ ही, यह हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता है जब रोमांस का मतलब था थिएटर में हाथ पकड़कर बैठना और आने वाले सीन का बेसब्री से इंतजार करना.
भाग्यश्री ने लोगों से अपील की कि वे यह फिल्म जरूर देखें और इसे मिस न करें. मैं तो यह फिल्म किसी भी हालत में मिस नहीं कर सकती थी! इसमें ऐसा जबरदस्त एक्शन है कि आप सीट से चिपककर बैठे रह जाते हैं. यकीन नहीं होता कि टॉम क्रूज अब भी अपने सारे स्टंट खुद करते हैं, और उम्र उन्हें रोक नहीं पाती.’

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment