[ad_1]
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने चचिया ससुर के साथ घर से फरार हो गई है. महिला तीन बच्चों की मां है और उसने घर से लाखों रुपये के जेवर और दो बेटियों को भी साथ ले लिया है. यह मामला इटावा जिले के ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव का है, जहां यह खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
पति की आपबीती
पीड़ित पति कार चालक है और अपने परिवार का पालन-पोषण उसी से करता था. उसने बताया कि तीन अप्रैल को वह कानपुर गया हुआ था. जब वह वापस लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी और दो बेटियां घर पर नहीं हैं. साथ ही घर से चार सोने की अंगूठियां, एक हार, मंगलसूत्र और 50 हजार रुपये भी गायब थे. उसका बेटा घर पर ही छोड़ दिया गया.
400 करोड़ का मालिक रहता था झोपड़ी में! ना पंखा था, ना था बेड, पुलिस मारने पहुंची रेड, तो पता चला ये…
चचिया ससुर पर शक
कुछ समय बाद पीड़ित को पता चला कि उसकी पत्नी को कोई और नहीं बल्कि उसका चचिया ससुर ही भगाकर ले गया है. यह बात जानकर पति हैरान रह गया. यह रिश्ता सामाजिक रूप से बहुत ही संवेदनशील होता है, लेकिन इस मामले में रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रख दिया गया.
पुलिस से नहीं मिली मदद
पति ने बताया कि जब वह थाने गया और मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाना चाही तो पहले तो थानेदार ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. बाद में किसी तरह तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे पीड़ित बेहद निराश है.
बार-बार घर आती थी भांजी, करती थी ये काम… मामा को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश
पत्नी को तलाशने पर इनाम की घोषणा
अब पत्नी को खोजने के लिए पति ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. उसने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति उसकी पत्नी को ढूंढकर लाएगा, उसे वह 20 हजार रुपये इनाम में देगा. उसका कहना है कि वह पिछले एक महीने से अधिकारियों और पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है.
पुलिस का दावा
इस पूरे मामले में ऊसराहार थाना प्रभारी ने कहा है कि महिला की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे वापस लाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि वह गंभीरता से मामले की जांच कर रही है और जल्द कोई ठोस नतीजा सामने आएगा.
[ad_2]
Source link