Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Actor Ravi Mohan News: एक्टर रवि मोहन की सास सुजाता ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने आरोपों को झूठा बताते हुए इसे खारिज किया है और कहा कि वो रवि मोहन को अपने बेटे जैसा मानती हैं. दरअसल, रवि मोहन ने …और पढ़ें

पत्नी आरती से ब्रेकअप के बाद रवि मोहन के आरोप पर सास सुजाता का छलका दर्द, बोलीं- ‘सबूत दिखाओ…’

नई दिल्ली: रवि मोहन ने अपनी पत्नी आरती से अलग होने का ऐलान किया था और हाल में वे गायिका केनिशा के साथ एक शादी में शामिल हुए थे, जिसने सबका ध्यान खींचा. इस पर जयम रवि ने सफाई दी. इसके बाद, उनकी सास सुजाता विजयकुमार ने भी बयान जारी किया. सुजाता ने कहा, ‘नमस्कार, पिछले 25 साल से मैं फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्माता के रूप में काम कर रही हूं. एक महिला के लिए इस फील्ड में इतने लंबे समय तक टिके रहना कितना मुश्किल है, यह आप जानते हैं.’ (फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

रवि मोहन की सास ने आगे कहा, ‘मैंने इतने सालों में फिल्म रिलीज के वक्त ही मीडिया का सामना किया. अब मुझे पहली बार उठे झूठे आरोपों का जवाब देना पड़ रहा है. पिछले कुछ समय से मेरी काफी बुराई हो रही है, मानो मैं कोई अत्याचारी हूं. परिवार तोड़ने वाली हूं, पैसों की लालची हूं, प्रोपर्टी हड़पने वाली हूं. तब भी मैं इन आरोपों का जवाब देना चाहती थी, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुप रही. अब भी अगर मैं जवाब नहीं दूंगी, तो मेरे बारे में बोले जा रहे झूठ सच बन जाएंगे, इसलिए सफाई दे रही हूं.(फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

सुजाता विजयकुमार ने फिर कहा, ‘2007 में मैंने ‘वीरप्पु’ नाम की फिल्म का निर्माण किया. इसमें सुन्दर सी लीड रोल में थे और इसने मुझे सफलता दिलाई. इसके बाद मैंने सिर्फ टीवी निर्माण पर ध्यान दिया. 2017 में मेरे दामाद जयम रवि ने मुझे फिर से फिल्म प्रोड्यूस करने का सुझाव दिया. इसलिए मैंने फिर से फिल्ममेकिंग शुरू की, लेकिन मैं पारिवारिक और व्यावसायिक रिश्तों को अलग रखना चाहती थी.’ (फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

सुजाता ने याद करते हुए कहा, ‘उस साल बनाई ‘अडंगा मारु’ फिल्म को सराहना मिली, लेकिन कमर्शियल स्तर पर फिल्म सफल नहीं रही. फिर भी, मेरे दामाद जयम रवि ने मुझे फिल्में बनाते रहने का सुझाव दिया. उनके सुझाव पर मैंने लगातार फिल्में बनाईं. इस दौरान एक निर्माता का काम फिल्म की शुरुआत में कैमरों के सामने हाथ जोड़ना और रिलीज के समय फाइनेंसरों के सामने हाथ जोड़ना बन गया है. इसमें मैं भी अपवाद नहीं हूं.’ (फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि ‘अडंगा मारु’, ‘भूमि’ और ‘साइरन’ जैसी तीन फिल्मों में मैंने अपने दामाद जयम रवि को लीड रोल में लिया. इन फिल्मों के लिए मैंने फाइनेंसरों से लगभग 100 करोड़ रुपये का कर्ज लिया. उस पैसे का 25 प्रतिशत मैंने जयम रवि को वेतन के रूप में दिया. मेरे पास उनके साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट, उनके बैंक खाते में किए गए ट्रांसफर और उनके लिए चुकाए गए टैक्स के सभी सबूत हैं.(फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

अब जयम रवि ने झूठा आरोप लगाया है कि मैंने उन्हें अपने कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. अगर मैंने उन्हें सिर्फ एक एक्टर के रूप में देखा होता, तो भी मैं उन्हें मजबूर नहीं करती. लेकिन मैंने उन्हें अपने बेटे जैसा माना. इसलिए मैंने पक्का किया कि उन्हें कोई परेशानी न हो. एक महिला के रूप में हर फिल्म की रिलीज के समय, मैंने लिए गए कर्ज के लिए लगभग हर जगह हस्ताक्षर किए और कई करोड़ रुपये का नुकसान और मानसिक तनाव सहा. आज तक मैं उन कर्जों का ब्याज खुद ही चुका रही हूं.(फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

फिल्ममेकर सुजाता विजयकुमार के अनुसार, ‘सायरन’ फिल्म की रिलीज के समय भी, जयम रवि ने उनसे अपकमिंग फिल्म में अभिनय करके नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने कभी भी कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए हस्ताक्षर नहीं किए. इसके अलावा, उन्होंने अगली फिल्म के लिए एक निर्देशक को चुना और सास से उन्हें एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा, जिसे उन्होंने बिना किसी आपत्ति के किया. (फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

सुजाता विजयकुमार ने बताया कि जयम रवि से कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन वे उनसे मिलने से बचते रहे. वे बोलीं, ‘एक मां के रूप में दस दिन पहले मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा, ताकि हम मिलकर परिवार में शांति बना सकें, न कि उन्हें मजबूर करने के लिए. जयम रवि ने कहा कि मैंने उन्हें करोड़ों रुपये के कर्ज की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया. अगर ऐसा कोई सबूत है, तो वह इसे कहीं भी पेश कर सकते हैं.(फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

सुजाता ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘मैं जयम रवि को अपने बेटे जैसा मानती हूं. मेरी उनसे एक ही गुजारिश है कि हम हमेशा आपको एक हीरो के रूप में देखते हैं और सराहते हैं. विवाद पर सहानुभूति पाने के लिए बोले गए झूठ आपकी हीरो वाली इमेज को धूमिल कर रहे हैं. आप हमेशा हीरो बने रहें, यह उस मां की इच्छा है जिसे आप ‘अम्मा’ कहते हैं.’ (फोटो साभार: News18Tamil)

Actor Ravi Mohan, Jayam Ravi, Ravi Mohan relation with mother in law, Sujatha Vijayakumar, Tamil cinema, Ravi Mohan affairs, रवि मोहन की पत्नी, अभिनेता रवि मोहन, जयम रवि, सुजाता विजयकुमार, तमिल सिनेमा

सुजाता ने आखिर में कहा, ‘मैं अपने नाती-नातिनों की खुशी के लिए अपनी बेटी और दामाद को एक-साथ देखना चाहती हूं. एक मां के दिल को अपनी बेटी को दुखी देखना कितना दुख देता है, यह सिर्फ एक मां ही समझ सकती है. ऐसा बदकिस्मती किसी भी माता-पिता को न मिले. मीडिया के दोस्तों से एक अनुरोध है कि पहले से ही मैं जो दर्द सह रही हूं, उसमें और न जोड़ें. मेरे पास और सहने की ताकत नहीं है.’ (फोटो साभार: News18Tamil)

homeentertainment

पत्नी आरती से ब्रेकअप के बाद रवि मोहन के आरोप पर सास सुजाता का छलका दर्द

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment