Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

यूपी में मिर्जापुर जिले में बीएचयू का पशु चिकित्सालय स्थित है. यहां पर सर्जरी, डायग्नोस्टिक व मेडिसिन उपलब्ध है. पूर्वांचल का एकमात्र चिकित्सालय है, जहां संपूर्ण इलाज मिलता है.

पशुओं के खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की इस अस्पताल में होगी जांच, फीस सिर्फ 10

<strong>मिर्जापुर:</strong> अगर आपके घर में दुधारू पशु गाय या भैस और पालतू कुत्ता या खरगोश की तबियत खराब है तो यह खबर आपके लिए हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित बीएचयू के पशु चिकित्सालय में सम्पूर्ण इलाज हो सकेगा. जांच के साथ ही हर सुविधा उपलब्ध है.

vetenary hospital

बीएचयू में स्थित पशु चिकित्सालय पूर्वांचल का एकमात्र सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है. यहां पर पशुओं के हर एक जांच के साथ इलाज की सुविधा मिलती है. 10 बजे से चार बजे तक यहां पर इलाज मिलता है.

best vetnary hospital mirzapur

बीएचयू पशु चिकित्सालय में छोटे पशुओं को देखने के लिए 20 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन पर्ची कटवाना होगा. पर्ची बनने के बाद डॉक्टरों के द्वारा पशुओं की जांच होगी.

ultrasound maccine

डॉक्टर के जांच में सस्पेक्ट आने पर यहां पर अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध है. पशु चिकित्सा में खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के साथ ही अन्य जांच उपलब्ध है. छोटे और बड़े दोनों पशुओं के लिए अलग-अलग दर निर्धारित है.

cow hospital in mirzapur

बीएचयू में इलाज के साथ ही छोटी और बड़ी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है. इससे पशुओं के साथ दुर्घटना होने पर पूरा इलाज मिल जाता है. पशुओं की सर्जरी भी आधुनिक मशीनों के प्रयोग से की जाती है.

vetnary hospital in mirzapur

बीएचयू में अलग-अलग शिफ्ट में डॉक्टरों की तैनाती की गई है. डॉक्टर के साथ जूनियर डॉक्टर व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहते हैं. प्रतिदिन 100 छोटे व बड़े पशुओं को लेकर पशुपालक प्रतिदिन आते हैं.

homelifestyle

पशुओं के खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की इस अस्पताल में होगी जांच, फीस सिर्फ 10

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment