Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आजकल लोग अपने पेट्स के साथ घूमना पसंद करते हैं. अगर आप अपने डॉग के साथ वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो कई चीजों का ध्यान रखें. पेट्स के साथ घूमना आसान नहीं है. विदेशों में तो पेट्स फ्रेंडली टूरिज्म होता है लेकिन भार…और पढ़ें

पालतू के साथ कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो पहले इन बातों को जान लें, वेकेशन पर नहीं रहेगी टेंशन

घूमने के दौरान डॉग के पट्टे में अपने नाम और फोन नंबर का टैग लगा दें (Image-Canva)

Tips for travelling with pets: अगर आप पेट्स लवर हैं और अपने डॉग को अपना फैमिली मेंबर समझते हैं तो उसे हर चीज में शामिल करते होंगे. ऐसे में उसके साथ वेकेशन प्लान करना भी यादगार बन सकता है. लेकिन अपने फर फ्रेंड को घुमाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि वेकेशन के दौरान कोई दिक्कत ना आए. 

हेल्थ चेकअप और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी
डॉग को वेकेशन पर ले जाने से पहले वेटनरी डॉक्टर के पास उसका हेल्थ चेकअप जरूर कराएं और डॉक्टर से सलाह लें कि क्या उसे घुमाना सेफ है. उसे डॉक्टर के बताए गए सभी इंजेक्शन लगवाएं और डॉग से जुड़ी सभी दवाएं पहले से खरीद लें. डॉक्टर से हेल्थ सर्टिफिकेट और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूर लें. अपने डॉग को म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर भी रजिस्टर जरूर कराएं. इससे आपके पास पेट्स ओनर का सर्टिफिकेट रहेगा जो कई जगहों पर दिखाना पड़ सकता है.

ट्रेन और प्लेन के नियम जान लें
अगर आप अपने डॉग के साथ ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो आपको भारतीय रेलवे का फर्स्ट क्लास डिब्बा बुक कराना होगा. साथ ही रेलवे को बताना होगा कि आप अपने पालतू जानवर के साथ यात्रा कर रहे हैं. इसका किराया और बुकिंग अलग होती है. भारत में एयर इंडिया और अकासा एयर ही केबिन में पालतू जानवरों को ले जाने की इजाजत देती है लेकिन इसके लिए पेट्स का साइज छोटा होना चाहिए, उनका एक निर्धारित वजन होना चाहिए, उसके वैक्सीनेशन के कागज पूरे होने चाहिए और उसके लिए अलग से बैग या कैरी बॉक्स हो. यह केवल डोमेस्टिक ट्रैवलिंग के लिए है जबकि बाकी एयरलाइंस कार्गो में पालतू ले जाने की अनुमति देती है. 

सोच-समझकर चुनें जगह
आप जिस जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, वह डॉग के हिसाब से होनी चाहिए. पालतू के साथ ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडी जगह पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि मौसम बदलने से उसकी तबीयत खराब हो सकती है. वहीं ऐसे होटल बुक करें जिनकी पेट्स फ्रेंडली पॉलिसी हो. दरअसल भारत में ज्यादातर होटल पालतू जानवरों को साथ रखने की इजाजत नहीं देते.

ऐसे करें पैक तैयार
पेट्स को साथ में घुमाने के लिए उनका अलग से बैग तैयार करें. उसमें उनकी दवा रखें. डॉग फूड पर्याप्त मात्रा में हो. उनके खाने और पानी के बर्तन रखें. अगर उन्हें कार में ले जा रहे हैं, तो उनके हिसाब की सीट खरीदें. डॉग के लिए मूजल आता है. इससे डॉग का मुंह बंद हो जाता है और वह किसी को काट नहीं पाता. घूमने के दौरान उसके मुंह पर मूजल बांधना जरूरी है. डॉग के टॉय भी रखें ताकि वह उसका ध्यान इन्हीं खिलौनों में लगा रहे. उनके लिए अलग कंबल भी रखें.

homelifestyle

पालतू के साथ कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग तो पहले इन बातों को जान लें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment