Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Skin Cancer In Old Person: चीन के शोधकर्ताओं के अनुसार, वृद्धों में त्वचा कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2021 में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 4.4 मिलियन नए मामले दर्ज किए गए.

पिछले 3 दशकों में बुजुर्ग पुरुषों में तेजी से बढ़े त्वचा कैंसर के मामले, रिसर्च में वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

दावा: पिछले 3 दशकों में बुजुर्ग पुरुषों में तेजी से बढ़े त्वचा कैंसर के मामले. (Canva)

हाइलाइट्स

  • चीन में वृद्धों में त्वचा कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं.
  • 2021 में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 4.4 मिलियन नए मामले दर्ज हुए.
  • उच्च एसडीआई स्तर वाले देशों में त्वचा कैंसर का बोझ अधिक है.

Skin Cancer In Old Person: एक अध्ययन के अनुसार पिछले तीन दशकों में त्वचा कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. खासकर वृद्धों में ऐसे कैंसर के मामलों में तेज वृद्धि हुई है. चीन में चोंगकिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी के फर्स्ट एफिलिएटेड हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने उम्र बढ़ने के अलावा, जनसंख्या वृद्धि को भी इसके लिए बड़ा कारण बताया. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि उच्च सामाजिक-जनसांख्यिकीय सूचकांक (एसडीआई) स्तर वाले देशों में त्वचा कैंसर का बोझ असमान रूप से अधिक है. जेएएमए डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित शोधपत्र में टीम ने कहा, “वृद्ध आबादी (विशेष रूप से पुरुष और उच्च एसडीआई देशों में रहने वाले लोग) त्वचा कैंसर के बढ़ते मामलों का सामना कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि हमें ज्यादा जोखिम वाले लोगों को फोकस करते हुए प्लानिंग करनी होगी. साथ ही, कैंसर के इलाज और इसकी प्रभावी रोकथाम पर ध्यान देना अहम है.

204 देशों और क्षेत्रों को मिलाकर दिया डेटा

– अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 2021 में 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में दर्ज किए गए लगभग 4.4 मिलियन नए त्वचा कैंसर के मामलों मेलेनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और बेसल सेल कार्सिनोमा का विश्लेषण किया. यह डेटा 204 देशों और क्षेत्रों को कवर करने वाले ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज 2021 पर आधारित है

– निष्कर्षों से पता चला है कि स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा की घटना जो त्वचा पर कोशिकाओं की वृद्धि के रूप में शुरू होती है 1990 से 2021 तक प्रति वर्ष लगभग 2 प्रतिशत बढ़ी है. बेसल सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा में भी तेजी देखी गई. ये दोनों त्वचा कैंसर के अलग-अलग प्रकार हैं.

– न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 2021 में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में मेलेनोमा की दर सबसे अधिक दर्ज की गई. पूर्वी एशिया ने 1990 से 2021 तक बेसल सेल कार्सिनोमा के बोझ में सबसे तेजी से वृद्धि का अनुभव किया.

– शोधकर्ताओं ने कहा, “ये निष्कर्ष वृद्ध आबादी के बीच त्वचा कैंसर की बढ़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए रोकथाम रणनीतियों को सही जगह टारगेट करने और संसाधनों के उचित उपयोग की तत्काल आवश्यकता को उजागर करते हैं.”

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

पिछले 3 दशकों में बुजुर्ग पुरुषों में तेजी से बढ़े त्वचा कैंसर के मामले: शोध

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment