Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी की लीडरशिप और दूरदर्शी सोच की तारीफ की. उन्होंने 2011 और 2013 में हुई मुलाकातों का जिक्र किया और प्रधानमंत्री को ‘फादर फिगर’ बताया.

पीएम मोदी के मुरीद हुए मधुर भंडारकर, पहली मुलाकात को किया याद- ‘विजन के साथ करते हैं काम…’

मधुर भंडारकर ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

हाइलाइट्स

  • मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की.
  • भंडारकर ने 2011 और 2013 में मोदी से मुलाकात की याद की.
  • पीएम मोदी को ‘फादर फिगर’ बताया.

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री की शख्सियत, नजरिये और लीडरशिप की तारीफ की. एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में मधुर भंडारकर को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है.

पीएम मोदी से अपनी दो मुलाकातों का जिक्र करते हुए मधुर भंडारकर कहते हैं, ‘प्रधानमंत्री मोदी से पहली बार मैं 2011 में मिला था. यह मुलाकात दिल्ली के अशोका होटल में एक शादी सेरेमनी में हुई थी. वह बहुत ही छोटी सी, लगभग 30 सेकंड की मुलाकात थी, जिसमें किसी ने मुझे पीएम मोदी (तब गुजरात के मुख्यमंत्री) से मिलवाया था. आज भी मेरे पास उस मुलाकात की एक तस्वीर है. उस समय उन्होंने मुझसे कहा था कि अहमदाबाद आइए और मैंने तुरंत अपनी सहमति जताई.’

मधुर भंडारकर की 2013 में पीएम मोदी से एक और मुलाकात अहमदाबाद में हुई. वे एक फंक्शन में शामिल होने गुजरात गए थे, जहां एक सांसद के सुझाव पर वह पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. भंडारकर कहते हैं, ‘मुझे आज भी याद है, वह रविवार का दिन था. मोदी जी ने अपने घर पर बुलाया था. उन्होंने मुझे दिल्ली में हुई पहली मुलाकात की बात याद दिलाई. हम लगभग 40-45 मिनट तक मिले, जबकि समय केवल 10-15 मिनट का तय था. उन्होंने मेरे स्ट्रगल के बारे में जाना, मेरी बातें ध्यान से सुनीं. यही उनकी सबसे खास बात है – वह बहुत अच्छे श्रोता हैं.’

नरेंद्र मोदी की लीडरशिप स्किल को सराहा
मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी की लीडरशिप स्किल और दूरदर्शी सोच की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी जी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में डेवल्पमेंट हुए. उनका विजन हमेशा भविष्य की सोच पर टिका था और आज भी वैसा ही कायम है. उन्होंने कहा कि हर मुलाकात में जो बात सबसे ज्यादा महसूस होती है, वह है उनकी जिंदादिली और असाधारण विजन. वह हर वर्ग से संवाद करते हैं – चाहे वह छात्र हों, बच्चे हों, इंफ्लुएंसर हों या आम नागरिक. वह सभी को सम्मान देते हैं. विदेशों में भी लोग उन्हें पहचानते हैं और भारत की तारीफ करते हैं. मधुर भंडारकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को यह अच्छे से पता है कि देश में किसका कितना योगदान है. वह एक ‘फादर फिगर’ जैसे हैं. उनकी लीडरशिप स्किल ने भारत को ग्लोबल स्तर पर मजबूती दी है. सिनेमा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, वह हर क्षेत्र में प्रेरणा देने वाले नेता हैं. हम गर्व से कहते हैं – हमें भारतीय होने पर गर्व है.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

पीएम मोदी के मुरीद हुए मधुर भंडारकर, पहली मुलाकात को किया याद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment