Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

पुल‍िसवाली ने बताया ज‍िंदगी बचाने का ‘सस्‍ता जुगाड़’, सुनते ही भड़के लोग, ‘मैडम गवर्नमेंट ड्यूटी पर ऐसा काम…’

खुर्जा देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91 पर घने कोहरे के कारण 10 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इस घटना में 30 लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ बुधवार सुबह सीताद्वार मोड़ के निकट घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार स्कार्पियो गन्ना लेकर आ रही ट्रॉली से टकरा गई. उत्तर भारत के कई इलाकों में तो पारा 5 ड‍िग्री तक ग‍िर गया है और पूरा उत्तर भारत कोहरे की ग‍िरफ्त में आ चुका है. कोहरे के दौरान एक्‍सप्रेस वे हो या फिर कोई हाइवे, सड़क दुर्घटनाओं की कई खबरें सामने आती हैं. उसकी एक बड़ी वजह होती है, चलती कार में शीशे पर कोहरे की परत जम जाना या कार का शीशा धुंधला हो जाना. ऐसे में सड़क हादसों से बचने के लिए कुछ ऐहतियात बरतना जरूरी है. ऐसे में सोशल मीड‍िया पर एक पुल‍िसवाली ने लोगों को कोहरे में होने वाली इन एक्‍सीडेंट्स को रोकने का बेहद ‘सस्‍ता जुगाड़’ बताया है. खुद को दि‍ल्‍ली पुल‍िस की अध‍िकारी बताने वाली इस मह‍िला के इस वीड‍िया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्र‍िया दे रहे हैं.

कोहरे को हटाने वाला सस्‍ता जुगाड़
इंस्‍टग्राम पर अनु चौधरी नाम की इस पुल‍िसवाली ने एक वीड‍ियो अपलोड क‍िया है. इस वीड‍िया पर इस पुल‍िसवाली ने ल‍िखा, ‘एक शैंपू का पैकेट कोहरे में एक्‍सीडेंट होने से बचा सकता है’. ये लड़की अपने वीड‍ियो में कहती नजर आ रही है, ‘1 रुपए का ये शैंपू का पैकेट बहुत सारे लोगो की जान बचा सकता है. ज‍िनके पास बाइक और गाड़‍ियां हैं, उनको ये वीड‍ियो शेयर कर लें.’ अनु चौधरी नाम की ये पुलि‍सवाली वीड‍ियो में आगे कहती है, ‘सर्द‍ियों में कोहरे और धुंध का मौसम है. ऐसे में द‍िखाई न देने की वजह से एक्‍सीडेंट हो जाते हैं. तो आप एक शैंपू का एक रुपए का पाउच लेकर इसे एक कपड़े पर लगाकर अपनी गाड़ी के शीशे पर लगा लें. ये आप गाड़ी के शीशे पर अंदर से लगाएं. इससे आपकी गाड़ी के शीशे और हवा के बीच एक परत बन जाती है. ऐसा करने से भाप आपके शीशे पर नहीं जमेगी.’

अनु चौधरी आगे इस वीड‍ियो में बताती हैं, ‘ज्‍यादातर एक्‍सीडेंट इसल‍िए ही होते हैं क्‍योंकि कोहरे में कुछ द‍िखता नहीं है. आप चाहें तो आलू को काटकर उसे भी शीशे पर रगड़ लें तो भाप नहीं जमेगी. आप इस वीड‍ियो को खूब शेयर करें.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment