[ad_1]
Last Updated:
परेश रावल ने हाल में एक इंटरव्यू में बयान दिया कि जब उनके घुटने पर भयानक चोट लगी थी, तब उन्होंने 15 दिनों तक अपना पेशाब बीयर की तरह पिया था. इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, द लिवर डॉक्टर ने …और पढ़ें

परेश रावल विवादों में घिर गए हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई. परेश रावल ने एक बयान देकर विवाद को जन्म दिया है. उन्होंने हाल में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके घुटने में भयंकर चोट लगने के बाद उन्होंने रिकवरी के लिए 15 दिनों तक अपना यूरीन यानी पेशाब पिया था. उन्होंने कहा, “अगर पेशाब पीना था, तो मैंने सोचा, मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट कर पिऊंगा.” उन्होंने बताया था कि यह राय उनके एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने दी थी. परेश के इस बयान का कोई सपोर्ट कर रहा है, तो कई उन्हें ट्रोल कर रहा है. इस पर डॉ. सायरियाक एबी फिलिप्स ने परेश की आलोचना की और उन्हें व्हाट्सएप बूमर अंकल कहा.
डॉ. सायरियाक एबी फिलिप्स सोशल मीडिया पर द लिवर डॉक्टर के नाम से पॉपुलर हैं. उन्होंने परेश रावल के दावों की कड़ी आलोचना की और लोगों से उनकी इन बातों को आंख मूंद कर फॉलो न करने की चेतावनी दी. ‘द लिवर डॉक्टर’ ने एक्स पर लिखा, “प्लीज अपना यूरीन न पिएं (या दूसरों का) क्योंकि एक बॉलीवुड एक्टर ऐसा कहता है. पेशाब पीने से कोई भी हेल्थ बेनेफिट होने का साइंटफिक एविडेंस नहीं है.”
पेशाब पीना हेल्थ के लिए हानिकारक
द लिवर डॉक्टर ने यूरीन पीने के नुक्सान भी बताए. उन्होंने आगे लिखा,”सच में, पेशाब पीना हानिकारक हो सकता है, रूप से बैक्टीरिया, टॉक्सिन्स और अन्य हानिकारक पदार्थों को रक्तप्रवाह में प्रवेश करा सकता है. आपके गुर्दे बहुत मेहनत करते हैं ताकि आपके शरीर से टॉक्सिन्स को पेशाब के जरिए निकाला जा सके. इसे वापस डालकर उसका अपमान न करें.”

द लिवर डॉक्टर का पोस्ट. (फोटो साभारः एक्स)
परेश रावल को बताया व्हाट्सएप बूमर अंकल
द लिवर डॉक्टर ने आगे लिखा, “पेशाब दूषित है. पेशाब लवण और रसायनों का एक शक्तिशाली संयोजन है जिसे आपका शरीर निकालने की कोशिश कर रहा है. इन केमिकल्स के पीने से बड़ी बीमारियां हो सकती हैं.” उन्होंने परेश रावल पर तीखा कटाक्ष भी किया और लिखा,”परेश रावल भारतीय व्हाट्सएप बूमर अंकल का सही उदाहरण हैं. वह मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कह रहे हैं.”
[ad_2]
Source link