[ad_1]
Last Updated:
पद्मिनी कोल्हापुरे ने ‘प्रेम रोग’के बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. इस फिल्म का एक-एक सीन लोगों के दिल में बसा है. राज कपूर ने इस फिल्म के लिए अपनी जी जान लगा दी थी. फिल्म के एक सीन में तो उन्होंने पद्मिनी कोल्हापुरे को रूला दिया था.

नई दिल्ली. साल 1982 में राज कपूर ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टारर फिल्म’प्रेम रोग’ लेकर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए एक बार तो राज कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे की क्लास लगा दी थी.

राज कपूर उस दौर में ऐसी फिल्में लाया करते थे, जिनमें काम करने के लिए हर स्टार तरसा करते थे. उनके साथ काम करना लोगों का सपना हुआ करता था. राज कपूर और पद्मिनी के बीच तो काफी अच्छा बॉन्डिंग थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.

साल 1982 में राज कपूर ने उन्हें एक ऐसी फिल्म का ऑफर दिया था, जिसका नाम सुनते ही खुद पद्मिनी भी खुश हो गई थीं. वो फिल्म थी ‘प्रेम रोग’. इस फिल्म ने उस दौर में बंपर कमाई की थी.

साल 1982 में राज कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे को लेकर फिल्म प्रेम रोग बनाई थी. इस फिल्म में पद्मिनी की मासूमियत और जबरदस्त टैलेंट देखकर राज कपूर इतना इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने आगे भी उनके साथ कई फिल्में की.

पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर की फिल्म प्रेम रोग 1982 में ने तो धमाल ही कर दिया था. इसी फिल्म के एक गाने ‘भंवरे ने खिलाया फूल’ को सुरेश वाडेकर और लता मंगेशकर ने गाया था.

इसी गाने से ठीक पहले राज कपूर ने एक सीन फिल्माया था, जब ऋषि कपूर मनोरमा यानी पद्मिनी को अपने घर लेकर आता है और लजीज खाना खिलाता है. ऋषि कपूर उन्हें खूब मनाते हैं और जौर जौर से हंसते हुए रो पड़ती हैं.

इस सीन में पिछे की खिड़की से एक ट्रेन गुजर रही है और सीन कंप्लीट होते ही पद्मिनी चुप हो जाती हैं और इधर उधर देखने लगती हैं. लेकिन राज कपूर ये देख गुस्से से आग बबूला हो जाता हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अपना सीन कंप्लीट कर चुकी थीं, लेकिन राज कपूर चाहते थे कि वह इसे आगे तक कंटीन्यू रखे, लेकिन वह आगे के सीन याद ही नहीं कर पाई थीं. इसके बाद राज कपूर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी कि अब ट्रेन दोबारा कैसे आएगी. बाद में किसी तरह वो सीन फिल्माया गया. लेकिन मैं उनसे नाराज हो गई थीं , क्योंकि उन्होंने सभी के सामने मुझे जमकर डांटा था.
[ad_2]
Source link