Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pav Bhaji in Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद में बहुत ही खास तरीके से स्वादिष्ट पाव भाजी बनाई जाती है. इस पाव भाजी का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. दुकानदार ने बताया कि वह इस पाव भाजी में घर के …और पढ़ें

फर्रुखाबाद: वैसे तो कई चीजें हैं, जो फर्रुखाबाद को बाकी शहरों से अलग बनाती हैं, लेकिन यहां का स्वाद भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है. यहां मिलने वाली पावभाजी का कोई जवाब ही नहीं है. आवास विकास लोहिया अस्पताल तिराहे के निकट राठौर फास्ट फूड की दुकान है, जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. इनके पावभाजी का स्वाद और जायका अलग ही किस्म का है. जिसे एक बार खाने के बाद आपका भी मन इसे कई बार खाने को करेगा.

दुकानदार आदर्श ने बताया कि फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में आने और जाने वाले हजारों लोग प्रतिदिन यहां पर पहुंचते है और लजीज पावभाजी का लुफ्त उठाते है. लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि दुकान खुलते ही भीड़ बढ़ने लगती है. दुकानदार बताते हैं कि पावभाजी बनाने के लिए साबुत मसालों को घर पर पीसकर मसाला तैयार किया जाता है. वहीं, इसमें हरी सब्जियों का भी प्रयोग करते है. जिस बटर से पावभाजी बनाई जाती है. उसकी शुद्धता का भी खासा ध्यान दिया जाता है. जिससे साथ ही मात्र 60 रुपए प्लेट पावभाजी दी जाती है.

पावभाजी स्वाद है लाजवाब
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थानीय लोग बताते है कि यहां पर पावभाजी की क्वालिटी विशेष रूप से ध्यान में रखकर तैयार की जाती है. पावभाजी ज्यादा महंगी भी नहीं है, सिर्फ 90 रूपए की एक प्लेट मिलती है. वहीं, प्लेट का आकार भी काफी बड़ा होता है. जिसके कारण इसे खाते ही पेट फूल हो जाता है. पाव भाजी के स्वाद के कारण फुल मजा आता है. पाव भाजी की खासियत यह है कि इस पावभाजी में घर के पिसे मसालों का प्रयोग किया जाता है. ताकि ग्राहकों को सेहत को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. लोग शहर के कोने कोने से इनकी दुकान पर पावभाजी का लुत्फ उठाने के लिए आते है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homelifestyle

फर्रुखाबाद में छाया ये पाव भाजी वाला, यहां का स्वाद सबसे लाजवाब; जानें रेसिपी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment