[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 6E-5286 से हैदराबाद जाने वाले भूपतिराजू के बैग में प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस मिली, जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल जाम हो सकता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हाइलाइट्स
- दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस मिली.
- भूपतिराजू को जीपीएस डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया.
- जीपीएस डिवाइस एयर ट्रैफिक कंट्रोल जाम कर सकती थी.
Airport News: यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 का है. सुबह के करीब 5:30 बजे थे. इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-5286 हैदराबाद के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी. इस फ्लाइट से हैदराबाद जाने वाले पैसेंजर्स के प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक का प्रॉसेस जारी था. तभी भीड़ को चीरते हुए एक पैसेंजर सिक्योरिटी चेक एरिया की तरफ बढ़ने लगा.
उन्हें मॉनिटर पर कुछ असामान्य दिखा. एसआई गौरव ने इस बैग को फिजिकल चेक के लिए अलग कर दिया. फिजिकल चेक के दौरान बैग के भीतर से एक गार्मिन जीपीएस डिवाइस बरामद की गई. यह डिसाइस इतना पॉवरफुल थी कि वह एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट के बीच के कम्युनिकेशन को जाम कर सकती थी. इसके बाद, जांच में पता चला कि यह बैग भूपतिराजू अनमिष नागेंद्र शरत वर्मा नाम के पैसेंजर का है.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सीआईएसएफ अफसर ने जब भूपतिराजू से टेलीकॉम डिपार्टमेंट के परमिशन लेटर के बारे में पूछा तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद, आरोपी पैसेंजर भूपतिराजू को जीपीएस डिवाइस के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने टेलीकॉम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी पैसेंजर को अरेस्ट कर लिया है.

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
[ad_2]
Source link