[ad_1]
Last Updated:
Shikarpur: अमित की पत्नी सीमा का गांव के ही लोकेंद्र से अवैध सम्बन्ध था. अमित द्वारा अवैध रिश्ते का विरोध करने के बाद भी सीमा और लोकेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. इसके बाद पति ने जो किया डरा देने वाला …और पढ़ें

पत्नी की हरकतों से परेशान हुआ पति. (image credit-canva)
हाइलाइट्स
- पत्नी को आता था बार-बार फोन
- पत्नी का चल रहा था गैर मर्द के साथ चक्कर
- भाई ने लिखाई रिपोर्ट
बुलंदशहर: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से एक भयानक मामला सामना आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी का फोन चेक किया, जिसमें उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द को बार-बार फोन करती है. पत्नी की इस हरकत को वो बार-बार नोटिस भी कर रहा था, एक दिन परेशान होकर उसने कुछ ऐसा किया कि सबके होश उड़ गए. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का है, जहां अमित की पत्नी सीमा का गांव के ही लोकेंद्र से अवैध सम्बन्ध था. 22 मई को प्रेमी लोकेंद्र ने सीमा को मिलने के लिए गांव के बाहर पोखर के पास बुलाया था. सीमा के घर से निकलते ही उसके पति अमित और एक अन्य साथी ने सीमा का पीछा करना शुरू किया. पीछा करते हुए अमित और उसका साथी पोखर के पास पहुंचे तो सीमा और लोकेंद्र आपत्तिजनक स्थिति में थे. अमित को देखते ही लोकेंद्र मौके से भाग खड़ा हुआ.
लोकेंद्र के घर पहुंचा पति…
गुस्से में आगबबूला अमित सीधा प्रेमी लोकेंद्र के घर पहुंचा और उसके पिता से लोकेंद्र की घटिया हरकतों के बारे में बताया. आरोप है कि अपने बेटे को डांटने और समझाने के बजाए उसके पिता ज्ञान प्रकाश ने अपने बेटे का ही पक्ष लिया और अमित को ही उसकी पत्नी का नाम लेकर धिक्कारते हुए अपने घर से भगा दिया. पत्नी की बेवफाई और लोकेंद्र के पिता द्वारा की गई बेइज्जती को लेकर अमित तनाव में था. वह अक्सर उदास रहता था और अपनी पत्नी की हरकतों को देखकर दुखी होता था.
भाई ने दर्ज कराई FIR
अब मृतक अमित के भाई ने दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया है कि अमित की पत्नी, प्रेमी लोकेंद्र और प्रेमी के पिता ज्ञान प्रकाश द्वारा की गई बेज्जती से तंग आकर उसके भाई ने रात करीब 9:00 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में सीमा लोकेंद्र और लोकेंद्र के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के संबंध में सीओ शिकारपुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. मृतक की पत्नी, प्रेमी और प्रेमी के पिता पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
[ad_2]
Source link