[ad_1]
Last Updated:
Drug Smuggling Case: पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद ड्रग स्मगलिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. स्मगलर खासतौर पर छात्रों और यंग प्रोफेशनल्स को निशाना बनाते ही. बेंगलुरु में ऐसे ही एक रैकेट का पर्दाफाश …और पढ़ें

बेंगलुरु में चार करोड़ रुपये का MDMA जब्त किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम बा्रंच (सीसीबी) ने एक 40 साल विदेशी नागरिक को कॉलेज छात्रों और आईटी कर्मचारियों को सिंथेटिक ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी से 4 करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान डेनियल अरिन्जे ओकोशा के रूप में हुई है, जो अफ्रीकी मूल का नागरिक है. पुलिस ने फिलहाल उस देश का नाम उजागर नहीं किया है, जिससे आरोपी संबंध रखता है.
डेनियल दिसंबर 2023 में व्यापार वीजा पर भारत आया था और बेंगलुरु के सोलदेवनहल्ली इलाके में अपने एक मित्र के साथ किराए के फ्लैट में रह रहा था. सीसीबी अधिकारियों को एक खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में डेनियल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया, जो कि पुलिस के अनुसार इस तस्करी में शामिल था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अन्य राज्यों के तस्करों और बेंगलुरु के स्थानीय नेटवर्क से ड्रग्स मंगवाता था. वह इन ड्रग्स को खासतौर से कॉलेज के छात्रों और आईटी सेक्टर के युवाओं को बेचता था.
सीसीबी ने डेनियल के पास से 1.48 किलोग्राम सफेद रंग के एमडीएमए क्रिस्टल और 1.1 किलोग्राम भूरे रंग के एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किए हैं. जब्त की गई ड्रग्स की कुल कीमत बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स के इस नेटवर्क की जड़ें काफी गहरी हैं और आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि उसके सहयोगियों और इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके. फरार आरोपी की तलाश भी तेज कर दी गई है.
पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में विदेशी नागरिकों की बढ़ती संलिप्तता चिंता का विषय है और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां इस पर गंभीरता से काम कर रही हैं. पुलिस ने मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link