[ad_1]
Last Updated:
Mirzapur News: महाविद्यालय ने मेरिट फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. छात्रों के द्वारा मांग की जा रही थी कि सर्वर नहीं चलने से फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. ऐसे में छात्रों की मांग को देखते हुए दोनों कॉलेज में आवेदन क…और पढ़ें

तस्वीर
हाइलाइट्स
- जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में आवेदन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ी.
- केबीपीजी कॉलेज में आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई तक बढ़ी.
- छात्र वेबसाइट पर जाकर मेरिट फॉर्म भर सकते हैं.
मिर्जापुर शहर के भरुहना में स्थित जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम व एमकॉम की पढ़ाई होती है. नए सत्र में दाखिला के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं.कॉलेज की ओर से 30 जून तक आवेदन की आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी. हालांकि, छात्रों की मांग के बाद इसे बढ़ाया गया है. जीडी बिनानी पीजी कॉलेज में मेरिट फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है. ऐसे में जो भी छात्र मेरिट फॉर्म नहीं भर सके हो. वह महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अबतक 1600 से अधिक छात्र व छात्राओं ने आवेदन किया है.
नारघाट में स्थित केबीपीजी कॉलेज में बीए और बीएससी की पढ़ाई होती है. यहां पर छात्रों की मांग को देखते हुए अंतिम तिथि सात जुलाई किया गया है. मेरिट फॉर्म भरने वाले छात्र सात जुलाई तक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. केबीपीजी कॉलेज में अबतक 1800 से ज्यादा छात्रों ने अलग-अलग कोर्सेस में पढ़ाई के लिए आवेदन किया है. आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. ततपश्चात, दाखिला लिया जाएगा.
केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के हित में महाविद्यालय में आवेदन की तारीख बधाई गई है. 7 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेरिट सूची जारी होगा और छात्रों का दाखिला हो सकेगा.
[ad_2]
Source link