[ad_1]
Last Updated:
Purnia Pati Patni News: दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध निभाना एक युवक को भारी पड़ गया. जब वह महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, तो पड़ोसियों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ…

बॉयफ्रेंड संग रोमांस करते पकड़ी गई दो बच्चों की मां
पूर्णिया: कहते हैं प्यार करने वालों को कोई रोक नहीं सकता. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के पूर्णिया में, यहां 2 बच्चे की मां को एक मुस्लिम युवक से प्यार हो गया. वह प्यार में इतनी पागल हो गई कि एक दिन उसने अपने प्रेमी को अपने ही पति के घर पर बुला लिया. इतना ही नहीं वह औरत अपने प्रेमी के साथ बेडरूम में लिपटी पड़ी थी. इस बीच महिला का पति घर पहुंचा और बेडरूम का गेट खोला तो अंदर का नजारा कुछ ऐसा था जिसे देख पति की चीख निकल गई. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
गांव वालों ने तो हद कर दी…
पति ने तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया, पति की आवाज सुन गांव भर के लोग इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने मिलकर प्रेमी के अधमरे हो जाने तक पिटाई की. पुलिस दो बार युवक को छुड़ाने पहुंची. लेकिन गांव वाले उनसे भी उलझ पड़े. फिर बाद में भारी पुलिस बल बुलाया गया और मुश्किल से युवक को गांव वालों के चंगुल से आजाद करवाया गया.
पुलिस ने बताया कि, लोटो टोला की की रहने वाली सोनी देवी से चूनापुर के रहने वाले मोहम्मद कुर्बान 32 नाम के मुस्लिम युवक से अफेयर चल रहा था. सोनी पहले से शादीशुदा थी. उसकी शादी 18 साल पहले 42 वर्षीय राजेश ऋषि से हुई थी. महिला की दो बेटियां भी हैं. एक बेटी की तो इसी साल शादी भी होनी है. भरा पूरा परिवार होने के बाद भी महिला अपने पति को धोखा दे रही थी. उसका तीन साल से मुस्लिम युवक कुर्बान से अफेयर चल रहा था. दोनों की मुलाकात बाजार में हुई थी. फिर दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे, लेकिन गुरुवार की रात दोनों को भारी पड़ गई.
खेत में सोने वाला था पति, पर…
पुलिस ने बताया, महिला ने बॉयफ्रेंड को फोन करके बताया था कि आज रात पति खेत में ही रहेगा. इस कारण से रात को प्रेमी युवती से उसके घर मिलने पहुंचा. दोनों चोरी छिपे बंद कमरे में इश्क लड़ा ही रहे थे कि अचानक पति घर पहुंच गया. पति ने रंगेहाथ दोनों को कमरे में पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने प्रेमी मोहम्मद कुर्बान को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
[ad_2]
Source link